उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर 75 बच्चों की सजायी गयी झांकी

मेला गुघाल कार्यक्रम में वैष्णवी नृत्यालय के साधकों ने दी महारास की शानदार प्रस्तुति

कलयुग दर्शन (24×7)

अबलीश कुमार (संवाददाता)

सहारनपुर। मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनमंच मे आयोजित ‘अतुल्य भारत‘ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर वैष्णवी नृत्यालय द्वारा 75 बच्चों की झांकी सजाते हुए मां भारती के हाथों में दीप प्रज्वलित कराकर एक अनूठे ढंग से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। उद्घाटन विभाग प्रचारक आशुतोष, महापौर डॉ. अजय कुमार, विधायक राजीव गुंबर, पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी, संस्था सचिव अतुल नैब तथा पार्षद व कार्यक्रम संयोजक ज्योति अग्रवाल प्रणामी द्वारा दीप प्रज्वलित व रिबन काटकर किया गया।

वैष्णवी नृत्यांलय की संचालक, अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना रंजना नैब के निर्देशन में वैष्णवी नृत्यालय के साधकों प्रिंसी पराजेश, तेजस्वी, वसुधा, हिमांशी, छवी सरकार, जया गुप्ता, व माधव ने कथक शास्त्रीय नृत्य में सजी गणपति वन्दना की प्रस्तुति से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। वैस्टर्न ड्रम पर धनंजय कौशिक द्वारा गणेश और शिव स्तुति की शानदार प्रस्तुति से पूरा सभागार गंूज उठा। धनंजय तथा उक्त सभी साधकों को नटराज सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

वैष्णवी नृत्यालय का महाभारत महारास कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। सौ किलो फूलों की होली के साथ-साथ गीता उपदेश, द्रोपदी रक्षा, चौपड़ और बरसाने की होली में पूरा सभागार थिरक उठा। बजाज इण्टर नेशनल स्कूल की दुर्गा और सेंट मेरीज स्कूल की देश भक्ति की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। प्रस्तुति के लिए रंजना नैब व कार्यक्रम संयोजक ज्योति अग्रवाल ने कोरियोग्राफर कुन्जन व चंचल सैनी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

इसके अलावा ‘स्वरमयी संगीत एकेडमी’ के साधकों ने प्रवेश चौधरी के निर्देशन में देशभक्ति भरी प्रस्तुति, ‘‘ऐ वतन मेरे वतन, ऐ वतन आबाद रहे तू…..’’दी तो सभागार भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। अन्य कलाकारों को महापौर डॉ. अजय कुमार, विधायक राजीव गंुबर, उपसभापति मयंक गर्ग, मेला वाइस चेयरमैन अहमद मलिक, सुषमा बजाज व टीना नैब आदि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जबकि महेंद्र तनेजा, के एल अरोड़ा व लविश पोपली द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। उक्त के अलावा कार्यक्रम में कन्हैया गुप्ता, अश्विनी सुखीजा, विवेक गर्ग व अरुण तेजस्वी आदि शामिल रहे। संचालन प्रवेश धवन ने किया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button