उत्तराखंडप्रशासन

लोहाघाट:13 दिन से लापता बेटे को खोजने की मांग को लेकर परेशान मां-बाप पहुंचे थाने, पुलिस पर मामले को गंभीरता से न लेने का लगाया गंभीर आरोप, एसपी से लगाई गुहार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

लोहाघाट के ठाड़ाढुंगा क्षेत्र में रहने वाले 28 वर्षीय युवक दीपक सिंह बोरा पुत्र दीवान सिंह बोरा 25 नवंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे के लगभग अपने हिटलर मार्केट गैराज से अचानक लापता हो गया। परिजनों के द्वारा काफी तलाश करने के बावजूद जब युवक का कुछ सुराग नहीं लगा तो 26 नवंबर को लोहाघाट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस युवक का कुछ भी पता नहीं लगा पाई है। शनिवार को लापता युवक के परेशान मां-बाप व भाई अन्य लोगों के साथ लोहाघाट थाने पहुंचे तथा पुलिस से उनके लापता बेटे को जल्द ढूंढने की मांग की लापता युवक के पिता दीवान सिंह बोहरा व माता कमला देवी ने पुलिस पर मामले को गंभीरता से न लेने के आरोप लगाए।

दोनों ने कहा आज 13 दिन से उनका बेटा लापता है लेकिन पुलिस अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा पाई हैं। यहां तक की सीसीटीवी भी उन्हें खुद खगालने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा जिन लोगों पर उनके द्वारा शक जताया जा रहा है। पुलिस उनसे सख्ती से पूछताछ करें और जल्द उनके बेटे का पता लगाए। परिजनों ने कहा पुलिस कर्मियों की कमी का हवाला देते हुए पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डाल रही है तथा मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।

युवक के माता-पिता ने कहा बेटे के लापता होने से वे लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने एसपी चंपावत से मामले का संज्ञान लेते हुए जल्द उनके बेटे का पता लगाने की गुहार लगाई है। वही जांच अधिकारी एसआई कुंदन बोहरा ने बताया पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में युवक बाइक सवार युवकों से लिफ्ट लेकर चंपावत की ओर जाता नजर आया है तथा पुलिस ने बाइक सवारो का पता लगा लिया है।

पूछताछ में बाइक सवारों ने बताया युवक चंपावत तक उनके साथ आया था जिसके बाद व चला गया तथा युवक अपना मोबाइल साथ नहीं ले गया है जिस कारण उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है तथा मामले में संदिग्ध एक युवती से भी पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई है तथा मामले में संदिग्ध अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा युवक की फोटो जनपद के थानो व सरहदीय जनपदों में सर्कुलेट कर दी गई है। वहीं पुलिस व परिजनों ने जनता से युवक का सुराग लगने पर 7409032049 नंबर पर संपर्क करने की अपील की है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button