कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
रामनगर के ग्राम बसई दिव्यांग विद्यालय मे मंगलवार की दोपहर एक 13 वर्षीय दिव्यांग किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह दिव्यांग विद्यालय यूएस आर इंदूमान समिति द्वारा संचालित किया जाता है।
हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि मृतक दिव्यांग किशोर कई दिन से बीमार चल रहा था, खाना भी नहीं खा रहा था तथा उसका उपचार रामनगर के सरकारी अस्पताल से चल रहा था। इसी बीच उस दिव्यांग किशोर की हुई मौत के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया तो वही मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर रामनगर के सरकारी अस्पताल से कोतवाली पुलिस को एक मेमो प्राप्त हुआ था जिसमें 13 वर्षीय दिव्यांग किशोर की मृत्यु दर्शाया गया था।
उन्होंने बताया कि अस्पताल से जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां पुलिस द्वारा मृतक दिव्यांग किशोर का पंचायत नामा भरने के बाद शव का डॉक्टर की पैनल की टीम द्वारा पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जायगी।
[banner id="7349"]