कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
नरेंद्र नगर। कहते हैं कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। यह आज तक सुना था। लेकिन अब देख भी लिया है। दरअसल जनपद टिहरी के नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इन्वेस्टमेंट के नाम पर गोपाल सिंह भंडारी के साथ साड़े सात लाख रुपए की ऑनलाइन रकम ठगी गई थी।
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर साइबर सेल को मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए गए।
इसी कड़ी में साइबर सेल के तेजतरदार कहे जाने वाले सब इंस्पेक्टर अरुण त्यागी ने कड़ी मशक्कत के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर से ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी की पहचान नवीन गंगवानी के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
[banner id="7349"]