उत्तराखंडप्रशासन

मसूरी: नए साल के जश्न के लिये पहाड़ों की रानी मसूरी हुई तैयार, सुरक्षा के किये गए पुख्ता इंतजाम

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

पहाड़ों की रानी मसूरी नए साल के जश्न मनाने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। स्थानीय कारोबारी और व्यापारियों के चेहरे पर चमक है नए वर्ष के जष्न के लिए मसूरी वह आसपास के सभी पर्यटक स्थल व होटल, होमस्टे, गेस्ट हाउस रिजॉर्ट कॉटेज की बुकिंग हो चुकी है मसूरी पूरी तरीके से पर्यटकों के लिए पैक होने जा रही है र्प्यटकों की मेहमान नवाजी को लेकर सभी होटल, रेस्टारेंट और पर्यटन से जुड़े व्यवसाइओं ने सभी तैयारी पूरी कर चुके हैं मसूरी में पर्यटकों के लिए नए साल को लेकर होटल कारोबारी ने विशेष पैकेज तैयार किये गए है जिससे र्प्यटकों को परोसे जाने वाले उत्त्राखंड के व्यजनों खास है।

मसूरी होटल एसोसिएशन के महासचिव अजय भार्गव और ट्रेडर्स एसोसिएषन के महामंत्री जगजीत कुकेरजा ने बताया कि 2025 के आगमन के लिए मसूरी पूरी तरीके से तैयार है वीक डे होने के कारण मसूरी पूरी तरह पैक नहीं है परंतु 60 से 70प्रतिषत बुकिंग हो चुकी है और उन्हें उम्मीद है कि मंगलवार की देर षाम तक मसूरी फुल हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज और खाने पीने की व्यवस्था की गई है।

वही इस बार पहाड़ी व्यंजनों को भी पर्यटकों को परोसने के लिए तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन और पुलिस द्वारा पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। मसूरी में पहली बार जाम से निपटने के लिए शटल सेवा की गई है वही सैटेलाइट पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। इसको लेकर पिछले दिनों प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाई गई थी।

इस बार मसूरी माल रोड में गोल्फ कार्ट का भी संचालन किया जा रहा है जिसका पर्यटन जमकर आनंद ले रहे हैं। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि नए साल के जष्न को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से तैयारी की गई है। मसूरी में जाम ना लगे उसको लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। मसूरी में पार्किंग फुल होने के बाद मसूरी से दो किलोमीटर नीचे पेट्रोल पंप में शटल सेवा को शुरू कर दिया जाएगा।

वही सैटेलाइट पार्किंग से पर्यटकों को की गाड़ियों को पार्किंग तक भेजा जाएगा। सुरक्षा को लेकर भी मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल हर चौक चौराहे पर तैनात कर दिया गया है शराब पीकर रेष ड्राइविंग और हुड़दंग करने वाले लोगों को किसी भी हाल में वक्षा नहीं जाएगा।

एल्कोमीटर से लोगों को चेक किया जाएगा और अगर कोई भी शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाए गए तो उनकी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को साथ बेवजा हुडदंग करने वालों पर भी पुलिस की पहनी नजर रहेगी।

उन्होंने कहा कि मसूरी में सुरक्षा को लेकर हर चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी पर्यटकों से अपील करी कि सभी शांति व्यवस्था बनाते हुए नये साल का जश्न मनाये और नियमों का उल्लंघन ना करे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button