उत्तराखंड

रुद्रपुर: डिलीवरी के बाद महिला की हुई मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप

कलयुग दर्शन (24×7)

अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)

रुद्रपुर के सिविल लाइन स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में देर रात डिलीवरी के बाद महिला की मौत हो गई, इसके बाद मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा कर दिया।

हंगामे की सूचना पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस में मौके पर पहुंच गई और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बताया जा रहा है कि रुद्रपुर के दक्ष रोड स्थित रॉयल रेजिडेंसी निवासी सोनी पाल पत्नी हिमांशु पाल को प्रसव पीड़ा होने पर सिविल लाइन स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

जहां डॉक्टर के द्वारा डिलीवरी कराई गई, डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा ठीक थे, लेकिन डॉक्टर की लापरवाही से महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

जिससे नाराज परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, हंगामा की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले में शुरू कर दी।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button