उत्तराखंडप्रशासन

ऋषिकेश: पुलिस ने दो शातिर पशु तस्करी करते हुए पकड़े, आरोपियों के कब्जे से 20 पशु बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

ऋषिकेश। रायवाला थाना पुलिस ने अवैध रूप से पशुओं की तस्करी कर रहे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 20 पशु बरामद किए हैं। तस्करी में इस्तेमाल दो वाहनों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सीज किया है।

सभी तस्करों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक बी एल भारती को सूचना मिली कि क्षेत्र में पशुओं की तस्करी होने वाली है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने सत्यनारायण मंदिर और प्रतीत नगर तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाना शुरु किया। इस दौरान दो वाहनों को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया। तलाशी लेने पर वाहनों के अंदर 20 पशु बरामद हुए।

पूछताछ करने पर वाहन सवार चार युवक पशुओं को सप्लाई करने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसलिए पुलिस ने पशुओं की अवैध तस्करी करने के आरोप में चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान शदाब, मसरूर मेजर और आयरन के रूप में हुई है।

दो आरोपी जनपद हरिद्वार के और दो आरोपी नगीना जिला बिजनौर के रहने वाले हैं। पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भी भेज दिया है। तस्करों के अपराधी इतिहास की जानकारी भी की जा रही है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button