मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ 254 जोड़ो का विवाह

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विधायक सहारनपुर नगर श्री राजीव गुम्बर, महापौर नगर निगम डॉ० अजय कुमार सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुजफ्फराबाद श्री योगेश पुण्डीर, ब्लॉक प्रमुख साढ़ौली कदीम श्री विश्वास चौधरी, ब्लॉक प्रमुख गंगोह श्री दिनेश चौधरी, महानगर मंत्री भाजपा डॉ० नीलू राणा, डीसीडीएम के चेयरमेन श्री सोनेन्द्र राणा, जिला पंचायत सदस्य श्री हंसराज एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में विवाह सम्पन्न कराये गये।

मा0 मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2025-26 में नव निर्गत शासनादेशानुसार ऑनलाइन प्रणाली के आधार पर जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के कुशल दिशा निर्देशन में “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” के अन्तर्गत जनपद में 185 हिन्दू जोड़े एवं 70 मुस्लिम जोड़े कुल 254 जोड़ों का विवाह उनके रीति-रिवाज के तहत सामूहिक रूप से जनपद के महाराज सिंह डिग्री कॉलेज फील्ड जनता रोड़ सहारनपुर में सम्पन्न कराया गया।

योजनान्तर्गत शासन द्वारा प्रति जोड़े पर व्यय होने वाली धनराशि अंकन 100000 रुपए में से 60000 रुपए की धनराशि कन्या के खाते में अन्तरित की जायेगी। विवाह संस्कार के लिये आवश्यक सामग्री (कपड़े, पगडी, बिछिया, चांदी के पायल तथा बर्तन आदि) हेतु 25000 रुपए तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु 15000 रुपए व्यय किये जाने का प्राविधान है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार मीणा, उपनिदेशक समाज कल्याण बरेली मण्डल बरेली श्री अजयवीर यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री अर्चना, पीडीडीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अभिषेक पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री प्रदीप द्विवेदी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं०), समस्त सहायक विकास अधिकारी (स०क०), के साथ-साथ पत्रकार बन्धु, स्वास्थय विभाग, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन विभाग, पुलिस विभाग, दमकल विभाग आदि, विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारी व उनके कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

[banner id="7349"]



