उत्तराखंडप्रशासन

अंतर्राजीय वाहन चोर गिरोह के सहित 2 आरोपियों को दबोचा, चोरी की 5 बाइक बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। थाना कलियर में वादी तेलूराम निवासी धनोरी द्वारा खुद की बाइक चोरी होने संबंधी मुकदमा थाना कलियर पर दर्ज कराया गया था। विगत कुछ दिन पूर्व रुड़की क्षेत्रांतर्गत से भी दुपहिया वाहन चोरी होने संबंधी शिकायत प्राप्त हो रही थी।एसएसपी हरिद्वार द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी वाहनों की बरमादगी हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुपालन में एसपी देहात द्वारा गठित पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए चोरों को चिन्हित कर गोपनीय निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में कलियर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मैन्युअल पुलिसिंग करते हुए अंतर्रजीय वाहन चोर गिरोह के मुखिया सहित 02 अभियुक्तों को चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा गया। पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा कलियर व रूड़की क्षेत्र में कई दोपहिया वाहन चोरी करना बताया जिनकी निशांदेही पर चोरी की अन्य 04 बाइक बरामद की गई। दोनों बाईक चोर शातिर अपराधी है जिनके खिलाफ पहले भी कई अभियोग दर्ज है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- आबाद उर्फ़ बाडू पुत्र शमशाद उर्फ़ रोड़ा व सदन निवासी महमूदपुर कलियर
2- अजीम पुत्र नसीम महमूदपुर कलियर

बरामद मोटर साईकिल
1- सी डी डॉन 01
2- हीरो स्प्लेंडर 02
3- हीरो होंडा सीडी डीलक्स 01
4- हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस 01

आपराधिक इतिहास आबाद उर्फ़ बाडू
1- मुकदमा अपराध संख्या 461/23 379, 411 थाना कलियर
2- मुकदमा अपराध संख्या 22/18 379, 411थाना कलियर
3- मुकदमा अपराध संख्या 118/19 4/25 थाना कलियर
4- मुकदमा अपराध संख्या 276/23 380, 411 थाना कलियर
5- मुकदमा अपराध संख्या 524/23 379, 411 थाना कलियर
6- मुकदमा अपराध संख्या 754/23 379, 411 कोतवाली रूड़की
7- मुकदमा अपराध संख्या 103/24 धारा 379, 411 थाना कलियर

आपराधिक इतिहास अजीम
1- मुकदमा अपराध संख्या 440/23 धारा 379/411 IPC थाना कलियर
2- मुकदमा अपराध संख्या 103/24 धारा 379/411 IPC थाना कलियर

पुलिस टीम:-
1. थानाध्यक्ष दिलवर नेगी
2. उप निरी मनोज सिरोला
3. हेड कास्टेबल रविन्द्र बालियान
4. हेड कास्टेबल जमशेद
5. हेड कास्टेबल सोनू कुमार
6. कास्टेबल अमित

 




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button