उत्तराखंड

हिंदू संगठन के लोगों में भारी रोष, बाड़ीटीप प्रकरण में 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

हरिद्वार। बाड़ीटीप गांव प्रकरण में 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है पुलिस ना तो छात्रा को बरामद कर पाई है और ना ही उसके अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर पाई है जिसको लेकर हिंदू संगठन के लोगों में भारी रोष है। इस मामले में देर शाम हिंदू संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता बाड़ीटीप गांव में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। 8 फरवरी को सुल्तानपुर क्षेत्र के बाड़ीटीप गांव में शाम के समय दूसरे समुदाय के युवकों ने एक नवी कक्षा की छात्रा का अपहरण कर लिया था। मामले की सूचना पर पुलिस ने बाड़ीटीप गांव के दो युवकों के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

 

मामले में छात्रा की बरामदगी को लेकर हिंदू संगठन कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी में धरना प्रदर्शन किया था। मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकार लक्सर नताशा सिंह के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी शांत हुए थे। छात्रा के अपहरण हुए एक सप्ताह बीत चुका है लेकिन पुलिस अभी तक न तो छात्रा का ही सुराग लगा पाई है और न हीं छात्रा के अपहरण कर्ताओं को ही गिरफ्तार कर पाई है। इस मामले में शनिवार देर शाम हिंदू संगठन के पदाधिकारी एवं दर्जनों कार्यकर्ता बाड़ीटीप गांव पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर एक बैठक की। इस दौरान विश्व हिंदू संगठन के पदाधिकारी अनुज वालिया ने कहा कि छात्रा के अपहरण को एक सप्ताह बीत चुका है। इसके बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली है। बैठक में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री जिवेन्द्र तोमर ने कहा कि पुलिस केवल आश्वासन दे रही है। इस मामले में कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अगली कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button