उत्तराखंड

रुड़की में कारोबारी की कार का शीशा तोड़कर टप्पेबाज ने उड़ाया नगदी व लैपटॉप

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। जनपद के रुड़की में एक कारोबारी की कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप और पर्स चोरी करने का मामला सामने आया है। दरअसल कारोबारी की कार रूड़की टाकिज के पास खड़ी हुई थी। इसी दौरान टप्पेबाज ने घटना को अंजाम दिया। टप्पेबाज ने कार में रखी हजारों की नकदी और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। टप्पेबाजी की ये करतूत पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित कारोबारी द्वारा पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है, पुलिस अब मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अंबर तालाब मोहल्ला निवासी शोभित वर्मा की सिविल लाइन बाजार में घड़ी की दुकान है। शुक्रवार की रात शोभित अपनी पत्नी के साथ सिविल लाइन में रुड़की टाकिज के पास एक होटल में खाना खाने के लिए गए थे। उन्हाेंने अपनी कार रुड़की टाकिज के पास एचडीएफसी बैंक के नजदीक खड़ी की थी। उनके जाने के बाद बाइक पर सवार होकर आए टप्पेबाज ने पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ा और कार में रखा लैपटॉप और उनकी पत्नी का पर्स लेकर मौके से फरार हो गया।

कुछ देर के बाद जब शोभित वापस आया तो कार का शीशा टूटा देखकर उसके होश उड़ गए। जब कार की जांच की तो उसमें से सामान गायब मिला। सामान गायब देख उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। हालांकि टप्पेबाजी की ये घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ रूड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मामले की की जांच पड़ताल की जा रही है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button