उत्तराखंड

समय से पहले ही होलिका दहन होने से गांव में तनाव की स्थिति हुई पैदा, प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस बल को भेजा

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के धनपुरा गांव में एक बार फिर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा समय से पहले ही होलिका दहन किए जाने का मामला सामने आया है। समय से पहले ही होलिका दहन होने से गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालं पुलिस बल को वहां भेजा है। पुलिस प्रशासन ने गांव पहुंचकर दोबारा से होली तैयार करवाई है। होली की सुरक्षा के लिए गांव में पीएसी को तैनात किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार धनपुरा में प्राथमिक विद्यालय के पास पीठ बाजार में होली बनाई गई थी। बीती रात आठ बजे अचानक किसी ने होलिका दहन कर दिया। जैसे ही ग्रामीणों को यह पता चला, तो वे मौके पर पहुंचे। इस घटना से गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। उधर ग्राम प्रधान भी वहां आए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को भी दी। सूचना पर पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार व चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक पुलिस वाले के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शान्त कराया। पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने ग्रामीणों को समझाते हुए पूजा अर्चना कर दोबारा होली तैयार करने बात कही। कहा कि होलिका की सुरक्षा के लिए पीएसी को तैनात किया जायेगा, ताकि किसी प्रकार की अशांति पैदा न होने पाए। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।

हालांकि अमित कुमार, रामपाल प्रधान, राकेश सैनी, आशीष पाल, नीटू पाल, सागर सैनी, आयुष सैनी आदि गांववासियों का कहना है कि यह मामला गांव में पहला नहीं है। इससे पूर्व भी असामाजिक तत्वों द्वारा होली को होलिका दहन से पहले जलाया जा चुका है। उनका कहना है कि होली में जानबूझकर आग लगाई गई है, क्योंकि कल सुबह से क्षेत्र में बारिश हो रही है। बीड़ी सिगरेट आदि गिरने से होली में आग नहीं लग सकती। होली पर जानबूझकर तेल डाला गया है और उसको आग के हवाले कर दिया गया है।

मामले में ग्राम वासियों ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित तलाश में जुट गई है। चौकी प्रभारी फेरूपुर सुधांशु कौशिक ने बताया ने बताया कि रात धनपुरा पीठ बाजार में बनी होली में किसी ने आग लगा दी थी। मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों से बात कर होली को दोबारा पूजा अर्चना कर रखवा दिया गया है और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। आरोपी की तलाश की जा रही है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button