उत्तराखंडप्रशासन

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा निरीक्षक पद पर पदोन्नत जवानों को एसपी सिटी पंकज गैरोला एवं अन्य ऑफिसर्स की मौजूदगी में स्टार व बैच पहनाए गए

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा बृहस्पतिवार के दिन मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अलग-अलग जनपदों में सेवाएं दे रहे 32 उप निरीक्षकों के प्रमोशन किए गए हैं। जिसमें 27 नागरिक पुलिस उप निरीक्षक व 05 अभिसूचना उप निरीक्षक शामिल हैं।

वहीं पुलिस मुख्यालय द्वारा उपनिरीक्षक पद से वरिष्ठता के आधार पर जारी पदोन्नति आदेश पर शुक्रवार को हरिद्वार में नियुक्त उपनिरीक्षक भगवान महर व उप निरीक्षक प्रशांत बहुगुणा को निरीक्षक पद पर तरक्की प्रदान की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार कैंप ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा निरीक्षक पद पर पदोन्नत जवानों को एसपी सिटी पंकज गैरोला एवं अन्य ऑफिसर्स की मौजूदगी में स्टार व बैच पहनाए गए।

इस दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा प्रसन्न मुद्रा में मिष्ठान ग्रहण करते हुए पदोन्नति पर बधाई दी गई एवं आशा व्यक्त की गई कि दोनों ऑफिसर्स यूं ही उर्जावान रहकर जनसेवा में अपना शतप्रतिशत योगदान देंगे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button