रुद्रपुर: पत्रकार प्रेस परिषद भारत के होली मिलन कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)
महेन्द्र सिंह बिष्ट (संवाददाता)
रुद्रपुर। पत्रकार प्रेस परिषद के होली मिलन कार्यक्रम न्यू संगम मैरिज पैलेस रुद्रपुर में धूमधाम से बनाया गया। मुख्य अतिथि नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट पत्रकार प्रेशपरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में रुद्रपुर से विधायक शिव अरोड़ा नगर निगम रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेता मोजूद रहे। होली मिलन समारोह में रुद्रपुर नगर के कयी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
रंगों के त्यौहार होली मिलन समारोह में पत्रकार प्रेस परिषद के बनारस बरेली पीलीभीत समेत उत्तराखंड के हल्द्वानी नैनीताल काशीपुर खटीमा चंपावत अल्मोड़ा रानीखेत से अलग-अलग न्यूज़ चैनलों के पत्रकार होली मिलन कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने बार-बार पत्रकारों की सुरक्षा व सम्मान की बात कही तो वहीं पत्रकार प्रेस परिषद भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली ने अपने अनुभव को पत्रकारों के सम्मुख रखा।
साथ ही अपने सहयोगियी पत्रकार साथियों की शहादत को भी याद किया नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट ने होली मिलन कार्यक्रम मैं होली गातै हुवे इस समारोह मैं पत्रकारो को बधाई भी दी।
[banner id="7349"]