उत्तराखंड

हरिद्वार: ”राष्ट्र निर्माण में एनसीसी युवाओं की भूमिका” विकसित भारत@2047 विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

कलयुग दर्शन (24×7)

मो. नदीम (संपादक)

हरिद्वार। चमनलाल महाविद्यालय में विगत तीन दिन से चल रही संगोष्ठी के तीसरे दिन ”राष्ट्र निर्माण में एनसीसी युवाओं की भूमिका” विकसित भारत@2047 विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल रामाकृष्णन रमेश, कमान अधिकारी, 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर (डॉ) आनंद सिंह उनियाल, संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तराखंड, ले कर्नल अमन कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी, डॉ सुशील उपाध्याय, प्राचार्य, चमनलाल महाविद्यालय, लंढौरा, पंडित रामकुमार शर्मा, अध्यक्ष, प्रबंधन समिति, चमनलाल महाविद्यालय, लंढौरा द्वारा माँ सरस्वती एवं संस्थापक चमन लाल शर्मा जी के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन कर किया गया। कार्यक्रम में केएलडीएवी (पीजी) कॉलेज, बीएसएम (पीजी) कॉलेज, चमन लाल महाविद्यालय व मेथोडिस्ट गर्ल्स (पीजी) कॉलेज, रुड़की के 200 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में एनसीसी में युवाओं की भूमिका विषय पर दिल्ली, मेरठ, हरिद्वार एवं रुड़की से आए शिक्षाविदों और विषय विशेषज्ञों द्वारा एनसीसी कैडेटस को संबोधित किया गया।

संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल रामाकृष्णन रमेश ने एनसीसी में संचालित होने वाली गतिविधियों, प्रशिक्षण, साहसिक गतिविधियों खेलकूद आदि के विषय में गहनता से बताते हुए कहा की एनसीसी में दिया जाने वाला सैन्य प्रशिक्षण एक तरफ युवाओं को साहस, निडरता और रोमांच से भर देता है वही एनसीसी में सामान्य विषय के अंतर्गत दी जाने वाली सामाजिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण से प्राप्त मानवीय गुण चरित्र, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, निस्वार्थ सेवा, धैर्य आदि गुणों से परिपूर्ण एक एनसीसी कैडेट देशभक्त और आदर्श नागरिक के रूप मे निर्मित होता है। आज मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा एनसीसी कैडेट्स की राष्ट्र निर्माण में भूमिका नामक किताब का भी विमोचन किया गया। इसके उपरांत अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि डॉ आनंद सिंह उनियाल, संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तराखंड ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा, कि युवाओ को प्रदूषण, रक्तदान, नशा उन्मूलन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिये एवं एनसीसी कैडेट्स अपने साथ-साथ अन्य युवाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित कर सकते हैं जो राष्ट्र निर्माण में एक अहम भूमिका निभाएंगे व जरूरतमंदों को नई जिंदगी प्रदान करेंगे।

संगोष्ठी का आयोजन लेफ्टिनेंट (डॉ) अपर्णा शर्मा, सहायक प्रोफेसर, चमन लाल महाविद्यालय की देखरेख में हुआ व अपने उद्बोधन में डॉक्टर शर्मा द्वारा महाविद्यालय के प्रबंधक पंडित रामकुमार शर्मा व प्राचार्य डॉक्टर सुशील उपाध्याय को विद्यालय में इस आयोजन की स्वीकृति देने व मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया। अंत मे आए हुए अतिथियों था शिक्षाविदों को शॉल व मोमेंटो देकर उनका अभिनंदन किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह, डॉ अनिल दत्ता मिश्रा, राजकोष अध्यक्ष, आईआईपीए, नई दिल्ली, डॉक्टर प्रभाकर अवस्थी, विभागाध्यक्ष, भूगोल शास्त्र, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, मेजर (डॉ) राकेश भूटियानी, एसोसिएट प्रोफेसर, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर, रुड़की के वरिष्ठ स्कन्ध एनसीसी अधिकारी कैप्टन विशाल शर्मा, बीएसएम इंटर कॉलेज, रुड़की के प्रधानाचार्य कैप्टन अजय कौशिक, लेफ्टिनेंट (डॉ) नवीन कुमार, कैप्टन सुशील कुमार आर्य, बटालियन के कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर, सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल, सेकंड ऑफिसर कमल मिश्रा, थर्ड ऑफिसर रेणु देवी, केयरटेकर वंदना चौहान, केयरटेकर (डॉ) संतोष कुमार शर्मा, एनसीसी कैडेट्स आयुषी, यशी, सलोनी, गौरी त्यागी, सुधांशु, ऋषभ, अनस, अमन, गौरव इत्यादि रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button