फरीदाबाद: प्रजापति समाज ने महामंडलेश्वर स्वामी राम मुनि के सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
फरीदाबाद/ बल्लभगढ़। प्रजापति युवा शक्ति महासभा बल्लभगढ़ फरीदाबाद द्वारा सम्मान समारोह एवं होली मिलन प्रजापति धर्मशाला बल्लभगढ़ में बड़े धूमधाम से राधा कृष्ण की झांकियां के द्वारा आयोजित किया गया। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि माननीय मूलचंद शर्मा विधायक बल्लमगढ़ तथा श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी राम मुनि जी महाराज हरिद्वार रहें। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा जी ने महाराज जी का आशीर्वाद लिया।
मंत्री जी को महासभा के अध्यक्ष चन्द्रपाल के नेतृत्व में ज्ञापन दिया जिसमें प्रजापति समाज के छात्रावास के लिए जमीन की मांग की गई तथा प्रोग्राम की अध्यक्षता चंद्रपाल प्रजापति जी ने की आए हुए समस्त प्रजापति समाज के अतिथियों का स्वागत चंदन पटुका फूल मालाओं के साथ किया गया।
प्रोग्राम को भव्य बनाने के लिए श्रीमान सन्दीप सिंघानिया प्रजापति भाजपा नेता,हरिद्वार, उत्तराखंड, श्रीमान नानक चंद मोटूका,श्री रामकिशन गोला, श्री नरेश देशराज प्रोफेसर, श्री मंगलसेन गोला, रामवीर सिंह, दयाचंद प्रजापति, दिल्ली से आए रतिराम प्रजापति, ललित प्रजापति, मनोज प्रजापति, आनंद विहार वृंदावन से रामेश्वर प्रजापति, सम्राट जादूगर वृंदावन, नरेंद्र प्रजापति मथुरा, सतीश प्रजापति मुरैना, जितेश प्रजापति, जय नारायण प्रजापति, अजीत प्रजापति, सीपी सिंह प्रजापति, डीपी भारती, सुनहरी बैंड बॉबी प्रजापति, राजू भनकपुरिया, विष्णु गोला, कन्हैया लाल जी, करण लंबरदार जी, ओम करण हथीन, राजू सरपंच, विष्णु गोला, राकेश प्रजापति, दिगम्बर प्रजापति इत्यादि उपस्थित रहें।
[banner id="7349"]