उत्तराखंडप्रशासन

A.N.T.F., रानीपुर पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की टीम की‌ संयुक्त छापेमारी, गोदाम से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद

दवाइयों के कारोबार की आड़ में की जा रही थी नशीली दवाईयों की सप्लाई

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। हरिद्वार और देहरादून में एएनटीएफ, रानीपुर कोतवाली पुलिस और ड्रग विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें रानीपुर कोतवाली क्षेत्र गैस प्लांट चौकी क्षेत्र में एक गोदाम में राखी 24 पेटियों में 3,41,568 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं, जिसकी कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। तो वही दूसरी ओर देहरादून में एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने जनपद देहरादून ड्रग निरीक्षक की टीम के साथ छापेमारी करते हुए 2167 बॉक्स पकड़े हैं, जिसकी कीमत 4 करोड़ 14 लाख 33 हजार रुपए बताई गई है, यह छापेमारी एक बहुत बड़ी कार्रवाई में शामिल हुई है।

वही इस बाबत पर एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि एएनटीएफ, रानीपुर पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम को सफलता हाथ लगी है। उन्होंने बताया कि कल शुक्रवार को मुखबिर से मिली गोपनीय सूचना पर कोतवाली रानीपुर एवं एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने ड्रग निरीक्षक अनीत भारती को जानकारी दी गई, साथ ही गैस प्लांट चौकी औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर स्थित आंचल रोड़ कैरियर, आंचल एक्सप्रैस चौहान कम्पाउंड के गोदाम पर छापेमारी कर गोदाम कर्मचारी शमशेर की निशांदेही पर कुल 24 पेटियो में 3,41,568 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए है, उन्होंने बताया कि इनकी बाजार कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।

एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि पूछताछ पर कर्मचारी शमशेर द्वारा बताया कि उक्त आंचल रोड़ कैरियर का गोदाम उसके मौसी के लड़के अनिल लडवाल का है जो भिवानी हरिय़ाणा का मूल निवासी है। उन्होंने बताया कि अनिल लडवाल दवाइयों के कारोबार की आड़ मे नशीली दवाइयां भी इस गोदाम मे स्टोर कर ट्रासपोर्ट व सप्लाई करने का काम करता है। अनिल लडवाल देहरादून सेलाकुंई स्थित गोदाम से यह माल लाता था तथा मुनाफे का कुछ हिस्सा शमशेर को भी देता था।

उन्होंने बताया कि रानीपुर व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने जनपद देहरादून ड्रग निरीक्षक की टीम के साथ विंडल्स बायोटेक लिमिटेड के डिपो, गोदाम मोहबेवाला देहरादून में छापेमारी कर अनिल लडवाल को गिरफ्तार कर उसकी निशांदेही पर गोदाम से कुल 2167 बॉक्स जिसमें कोड़े फास्फेट सिरप 100 ml के कुल 216700 शीशी तथा 601344 ट्रामाडोल कैप्सूल कीमती करीब 04 करोड 14 लाख 33 हजार रुपए को गोदाम में ही रखकर गोदाम को सील किया गया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए शमशेर पुत्र मदन लाल निवासी ग्राम पुरनपुरा थाना भिवानी हरियाणा हाल निवासी थाना रानीपुर ओर अनिल लडवाल पुत्र राजकुमार निवासी भिवानी सदर हरियाणा, द्वारिका बिहार कालोनी कोतवाली रानीपुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभि० गण को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

पुलिस टीम:-
1- व०उ०नि मनोहर सिंह
2- उ०नि विकास रावत
3- उ०नि अर्जुन कुमार
4- का० गम्भीर तोमर
5- के० विवेक गुसांई
6- कानि० अजय

एएनटीएफ टीम:-
1- निरीक्षक विजय सिंह, प्रभारी एएनटीएफ
2- उ०नि रणजीत सिंह
3- HC मुकेश कुमार
4- HC सुनील कुमार
5- HC राजवर्धन
6- कानि सतेन्द्र चौधरी
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती एवं उनकी टीम शामिल रही।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button