
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित कस्साबान मोहल्ले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बच्ची पर खूंखार कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। ये घटना रविवार की शेखों वाली गली की है। बच्ची पर हमले की घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में कुत्ते बच्ची पर बर्बरता से झपटे। बताया जा रहा है कि बच्ची जैसे ही घर से बाहर निकली, घात लगाए बैठे कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया। गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने बच्ची को बचा लिया, वरना हादसा और भी गंभीर हो सकता था। कुत्तों के हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने इलाके में भय और आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम और प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
[banner id="7349"]