
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। आरपीएफ के एक सिपाही ने आज हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या कर ली। मृतक सिपाही एक माह पूर्व ही मध्य प्रदेश के रतलाम से ट्रांसफर होकर हरिद्वार आया था। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को प्लेटफार्म पर खड़ी हुगली एक्सप्रेस के नीचे सर रखकर सिपाही ने मौत को गले लगा लिया। रेल से कटने के कारण पटरी पर उसका सर धड़ से अलग हो गया। सिपाही के आत्महत्या करते ही रेलवे स्टेशन पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मुतक सिपाही का नाम अरविंद तोमर बताया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही की पत्नी रुड़की आरपीएफ में तैनात है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
[banner id="7349"]