उत्तराखंड

पहले पति को तलाक देने के बाद दूसरे पति के साथ मिलकर महिला ने अपने पिता के घर में ही की लाखों की चोरी, पति-पत्नी सहित 03 गिरफ्तार

60 लाख नगदी, ज्वैलरी, सप्लीमेंट के डिब्बे व घटना में प्रयुक्त कार बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। पहले पति को तलाक देने के बाद दूसरे पति से मिलकर महिला ने अपने पिता के घर में ही लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपित पति-पत्नी समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से करीब 60 लाख की नगदी, आभूषण व घटना में प्रयुक्त कार आदि बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक 10 अप्रैल को रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी मौ. सरवर निवासी अम्बर तालाब गंगनहर हरिद्वार ने अपने अम्बर तालाब स्थित पुराने घर से लगभग 90 लाख की धनराशि चोरी होने के सम्बन्ध में नामजद आरोपितों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

मामले में कार्यवाही करते हुए कोतवाली गंगनहर व सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने आरोपी पति पत्नी सहित 03 आरोपियों को दबोच कर लगभग 60 लाख की धनराशि, ज्वेलरी, सप्लीमेंट के डिब्बे व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई। चोरी की घटना को अंजाम देने वाली आरोपिता मौ. सरवर की लड़की है, जिसकी पहली शादी से तलाक होने के बाद उसने वर्ष 2023 में घर वालों की मर्जी के बिना अजीम से शादी कर ली थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी पति अजीम जिम ट्रेनर है, जिसकी ठैड चौक रुडकी के पास फूड स्पलीमैंट की दुकान है। अजीम का बिजनेस में बहुत घाटा हो गया था, जिस कारण अजीम ने मार्केट से ब्याज में पैसा उठाना पड़ा। इस कारण अजीम पर बहुत कर्जा हो गया था। आरोपी महिला को पति अजीम के ऊपर कर्जे के बारे में जानकारी थी। महिला ने अपने पिता के गोदाम बेचकर लाखों रुपये मिलने की बात अपने पति को बताई थी, जिसपर अजीम ने अपनी पत्नी को अपने घरवालों से बात करके पैसों की मदद करने की बात कही। जिसपर उसके पिता ने मदद का आश्वासन दिया था।

बताया कि कुछ समय बीता, लेकिन महिला के घरवालों ने कोई मदद नहीं की। आरोपी महिला को शक था की उसका भाई उन्हंे कुछ नहीं लेने देगा। आरोपी महिला को पहले से पता था कि उसके पिता के पैसे पुराने मकान की पहली मंजिल में बने स्लैब में रखते थे। उस मकान की चाबी उसके पिता के पास ही रहती थी। जिसपर आरोपी पति पत्नी द्वारा घर में चोरी का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक 10 अप्रैल को दोपहर में आरोपी महिला अपनी स्कूटी से अपने मायके गयी और अजीम ने अपनी आई-20 कार नया पुल नहर पटरी के पास लगा दी। महिला ने अजीम को व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि उसने अपने पिता के घर से पुराने मकान की चाबी ले ली है और अजीम को साकेत में आने के लिए कहा, जहां पर शिबा चाबी लेकर आयी और चाबी अजीम को दे दी अजीम चुपचाप चाबी लेकर शिबा के पिता के पुराने मकान में गया और वहां से पैसों का बैग निकालकर अपनी कार में लेकर आईआईटी कैम्पस रुडकी में गाडी खडी कर दी। शाम को अजीम आईआईटी रुड़की गया और अपनी पैसांे से भरी कार घर वापस लेकर आ गया। खुलासे में पुलिस ने बताया कि चोरी के रुपयो से कुछ रुपये अजीम ने अपने भाई वसीम को छिपाकर रखने के लिये दे दिये और बाकि पैसों से भरा बैग अपने किराये के मकान में छिपाकर रख दिया। आरोपियों ने चोरी के पैसो में से कुछ पैसो से ज्वैलरी व फूड सप्लीमैन्ट खरीदा व कुछ पैसा अजीम ने अपनी कार की किस्त के दे दिए।

आरपियों की निशांदेही पर उनके किराये के मकान सती मौहल्ले में छिपाया गया बैग जिसमें नगद 48 लाख रुपये व ज्वैलरी बरामद की गई। पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त आई-20 कार सती मौहल्ले मंे शमशान घाट के पास से बरामद की। पुलिस ने आरोपित अजीम के भाई सह अभियुक्त वसीम को मुखबिर की सूचना पर आजाद नगर चौक से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशादेही पर आजाद नगर चौक स्थित रियासत की नाई की दुकान से 02 सफ्लीमेन्ट के डिब्बो से 10 लाख रुपये बरामद किये गए तथा आरोपित की दुकान से 1 लाख 60 हजार रुपए बरामद हुए। आरोपित अजीम ने चोरी के पैसो से खरीदे गये सफ्लीमेन्ट के डिब्बे उसकी बीएसएम चौक स्थित दुकान से बरामद किये गये। आरोपितों के नाम पते अजीम पुत्र मौ. नाजिम, महिला पत्नी मौ. अजीम निवासीगण सती मौहल्ला सीटी पब्लिक स्कूल, रुडकी हरिद्वार व वसीम पुत्र मौ. नाजिम निवासी माहीग्रान बन्दा रोड, रुडकी हरिद्वार बताए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button