तारिक अली व चौधरी शोएब ने मुस्लिमों को दिलाई रालोद की सदस्यता
मुस्लिम युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है रालोद का क्रेज- चौधरी शोएब

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
किरतपुर राष्ट्रीय लोकदल चीफ जयंत चौधरी के निर्देशअनुसार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में गुरुवार की दोपहर रालोद मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष तारीकअली के मोहल्ला काजियान स्थित आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो मुस्लिमों ने रालोद की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काजी तारिक अली ने कहा कि मुसलमानों का हित रालोद में सुरक्षित है। रालोद एक ऐसी पार्टी है जिसकी स्थापना किसानों के मसीहा भारत रत्न भूत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने की थी। चौधरी साहब मुस्लिमों के हक की लड़ाई अंत तक लड़ते रहे। आज मुसलमानों का रालोद में जुड़ना एक अच्छा संकेत है।
रालोद के युवा क्षेत्रीय सचिव चौधरी साहब ने कहा है कि आज का मुस्लिम युवा इधर-उधर राजनीतिक पार्टियों को ज्वाइन कर रहा है परंतु उसे वह प्लेटफार्म नहीं मिल रहा जो रालोद में मिल रहा है। मुस्लिमों का रालोद में जुड़ना एक मुहिम बन गया है। इस मुहिम को ओर आगे बढ़ाना है तथा हमारे नेता माननीय केंद्रीय मंत्री राज्य सभा सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल माननीय जयंत चौधरी जी के हाथों को मजबूत करने का काम करना है।
इस अवसर पर वकार मकरानी, वकीलउद्दीन, बहारें आलम, शहाबुद्दीन , दिलशाद , जुल्फिकार, मो0 अशरफ,मो0 सलीम, मो0 फिरोज, मो0 आमिर,मो0 आजाद,मो0 अजमल,मो0 अहद, मो0 इलयास, अबू बकर अदनान,मो0 जीशान, मो0 अनस,काजी राशिद आलम,शमीम अहमद तथा सेकडो लोगों ने मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद रालोद काजी तारिक अली व चौधरी शोएब क्षेत्रीय सचिव युवा राष्ट्रीय लोकदल की मौजूदगी में रालोद की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता काजी तारिक अली व संचालन चौधरी शोएब क्षेत्रीय सचिव युवा राष्ट्रीय लोकदल ने किया। इस अवसर पर मौजूद रहे वसीम राजा,संदीप कुमार,अमित कुमार,सलमान मलिक, अब्राहम, यूसुफ भाई,आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक काजी तारिक अली व चौधरी शोएब ने सब का आभार व्यक्त किया।
[banner id="7349"]