
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। जंगली जानवरों को शिकार कर उनके मांस की तस्करी करने के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से जंगली जानवर का मांस व तस्करी के लिए प्रयुक्त कार को बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जंगलों में जंगली जानवरों का अवैध शिकार कर उनके मांस की तस्करी करने वाले चार आरोपितों को लक्सर पुलिस ने आज गिरफ्तार किया।
आरोपितों ने मांस तस्करी के लिए नील गाय का शिकार किया था। आरोपितों के कब्जे से 220 किलो नील गाय का मांस व वध में उपयोग होने वाले उपकरण पुलिस ने बरामद किया है। नीय गाय का शिकार करने के बाद आरोपित मांस को तस्करी के लिए प्रयुक्त कार संख्या यूके 17 टीए 0507 से ले जा रहे थे। चैकिंग के दौरान आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पकड़े गए आरोपितों के नाम पते आजम अली, फैसल निवासीगण बड़ा बगड सुल्तानपुर, इरशाद व मोहब्बत मलिक निवासीगण ढाब मौहल्ला, सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
बरामदगी:-
1- 220 किलो नील गाय का मांस
2- मास काटने के उपकरण
3- वाहन संख्या UK17TA 0507 स्वीट डिजायर
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1- आजम अली पुत्र इसरार अली नि0 बडा बगड सुल्तानपुर ps लक्सर हरिद्वार
2- इरशाद पुत्र अशरफ अली नि0 ढाब मौहल्ला सुल्तानपुर ps लक्सर हरिद्वार
3- फैसल पुत्र इकबाल नि0 बडा बगड सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार
4- मोहब्बत मलिक पुत्र मिदा हसन निवासी ढाब मौहल्ला, सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार
पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 कमल कान्त रतूड़ी-कोतवाली लक्सर
2- प्रदीप कन्नौजिया- कोतवाली लक्सर
3- कानि0 महेन्द्र सिंह-कोतवाली लक्सर
4- कानि0 अनिल वर्मा-कोतवाली लक्सर
[banner id="7349"]