
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर को सूचना प्राप्त हुई कि संजयनगर टिबडी कालोनी में झगडा हो रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की गयी तो एक व्यक्ति भानू प्रताप को दो दिवस पूर्व एक व्यक्ति जतिन गुप्ता पुत्र संजीव कुमार निवासी संजयनगर टिबडी थाना रानीपुर हरिद्वार के साथ झगडा हुआ था। जिसके बाद उक्त भानू प्रताप कल रात्रि को पुनः जतिन गुप्ता के घर के बाहर जाकर लडाई झगडे के लिये उकसा रहा था।
जिसे मौके पर पुलिस कर्मियो के द्वारा मौके काफी समझाया गया लेकिन उक्त व्यक्ति नही माना और उत्तेजित होकर साथ गाली गलौच कर मारपीट एवं आमदा फौजदारी होने लगा, जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त व्यक्ति भानू प्रताप उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170 बी0एन0एस0 के तहत कार्यवाही की गयी।
नाम पता आरोपी:-
1- भानू प्रताप पुत्र रामस्वरूप निवासी टिबडी कालोनी सैक्टर-01 BHEL रानीपुर हरिद्वार।
पुलिस टीम:-
1- हे0का0विमल नेगी
2- कांनि0 अमित चौधरी
[banner id="7349"]