मसूरी पालिकाध्यक्ष ने मसूरी झील का किया निरीक्षण, झील की खस्ता हालत को लेकर ठेकेदार को जारी किया नोटिस

कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
मसूरी। पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी द्वारा मसूरी के ऐतिहासिक मसूरी झील का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया और झील की दुर्दशा देखकर नाराजगी व्यक्त की। इस मौके पर मीरा सकलानी द्वारा अधिकारियों को झील को लेकर ठेकेदार के साथ किए गए अनुबंध को पेश करने के साथ ठेकेदार को तत्काल नोटिस देकर झील में व्याप्त अव्यवस्था और झील की दुर्दशा को लेकर जवाब तलब किये जाने को लेकर निर्देश दिए गए।
मीरा सकलानी ने बताया कि मसूरी झील को सुंदर और ऐतिहासिक बनाए जाने को लेकर पूर्व बोर्ड द्वारा 7 करोड़ रुपए से जयादा खर्च किए गए हैं परंतु धरातल पर पैसा मात्र पार्किग निर्माण पर लगा दिये गए व झील की खुबसूरती को नश्ट कर दिया गया है।
उन्होने कहा कि पूर्व बोर्ड द्वारा ठेकेदार को फायदा पहुचाये जाने के साथ एक बडे भ्रश्टाचार को अंजाम देकर झील के रूवरूप को किया बदल दिया गया है झील पर पालिका के अनुमति के बिना ही की अनाधिकृत रूप से निर्माण भी कराया गया है जो नियम अनुसार गलत है उन्होंने कहा कि झील पर एक पार्क था जिसको लगभग समाप्त कर दिया गया हैं।
गेट पर समुचित लाइट भी नहीं है। जिसके परिणाम स्वरूप यहां पर्यटक बहुत कम संख्या में आ रहे हैं। उन्होने कहा कि झील की हालत भी काफी खराब है। जिससे झील पर पर्यटकों की आवाजाही काफी कम हो गई है वह झील पर व्यवसाय करने वाले दुकानदार भी परेशान है।
उन्होंने कहा कि झील को लेकर ठेकेदार से पूर्व बोर्ड द्वारा किये गए अनुबध की जांच कर उसकी सम्पूर्ण दस्तावेज को उनके द्वारा तलब कर लिया गया है वह अनुबंध का अवलोकन करने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि ठेकेदार से झील की दुर्दशा को लेकर तत्काल प्रभाव से जवाब तलब कर किया जा रहा है जिसको लेकर उनके द्वारा अधिकारियों को नोटिस देने का निर्देश दिए गए।
[banner id="7349"]