काशीपुर: आईआईएम कॉलेज मे आयोजित उत्तराखंड प्रकोष्ठ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभा किया

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि०) गुरमीत सिंह काशीपुर पहुंचे। काशीपुर में वह आईआईएम काशीपुर में आयोजित उत्तराखंड प्रकोष्ठ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि०) गुरमीत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर उद्धघाटन किया। कार्यक्रम में शासन प्रशासन के बरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कुलपति उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी डॉ ओंकार सिंह, कुलपति कुमाऊं यूनिवर्सिटी कुलपति गोविन्द वल्लभ पंत कृषि एवं प्रॉद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर डॉ0 एम एस चौहान, बोर्ड मेंबर संदीप सिंह, एनके मिश्रा, निदेशक आई आई एम की उपस्थिति रही।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आईआईएम काशीपुर को उत्तराखंड प्रकोष्ठ की स्थापना को एक अहम कदम बताते हुए कहा कि आज प्रदेश की तीन यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू साइन हुआ है। जिसमें कुमाऊं यूनिवर्सिटी, पं. गोविंद बल्लभ पंत कृषि यूनिवर्सिटी और उत्तराखंड तकनीकी यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य यह है कि हम सब मैनेजमेंट और रिसर्च के द्वारा अपने प्रदेश के विकास को और अर्थव्यवस्था को अगले स्टेप पर ले जा सकें।
उन्होंने कहा कि जिस तरह गुरु द्रोणाचार्य ने शिक्षा के लिए काशीपुर को चुना था ठीक उसी तरह भारत सरकार ने इस पावन भूमि को प्रबंध के क्षेत्र में ज्ञान की गंगा बहाने के लिए आईआईएम काशीपुर को स्थापित किया है।
इस संस्थान की स्थापना का उद्देश्य उत्तराखंड के लोगो की सोच में बदलाव लाकर प्रदेश को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाना है।
[banner id="7349"]