आस्थाउत्तराखंड

अखिल भारतीय परिषद अखाड़ा एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने भोग प्रसाद सामग्री से भरा ट्रक गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

हरिद्वार। अखिल भारतीय परिषद अखाड़ा एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने भोग प्रसाद सामग्री से भरा ट्रक गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया। वर्षो से चली आ रही परंपरा के अनुसार मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष गंगोत्री धाम के लिए भोग प्रसाद सामग्री भेजी जाती है। परंपरा का पालन करते हुए शनिवार को अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज व एसडीएम अजयवीर सिंह ने निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में पूर्जा अर्चना के पश्चात हरी झंडी दिखाकर भोग प्रसाद सामग्री के ट्रक को गंगोत्री के लिए रवाना किया। गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज भोग प्रसाद सामग्री लेकर हरिद्वार से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुए। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट से भेजी जाने वाली सामग्री से ही तैयार किया गया भोग गंगोत्री धाम में मां गंगा को अर्पित किया जाता है और भक्तों को भोजन प्रसाद आदि वितरित किया जाता है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि परंपरा का पालन करते हुए प्रतिवर्ष मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा गंगोत्री धाम के लिए भोग प्रसाद सामग्री भेजी जाती है। श्रद्धा भाव से यह कार्य अनवरत जारी है। श्रद्धालु भक्तों को यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि मां भगवती के आशीर्वाद से सभी श्रद्धालुओं की यात्रा मंगलमय होगी। एसडीएम अजयवीर सिंह ने मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा गंगोत्री धाम के लिए भोग प्रसाद सामग्री भेजे जाने की सराहना करते हुए कहा कि आशा है कि जनसेवा के यह कार्य ऐसे ही चलते रहेंगे और अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी का आशीर्वाद भी सभी को मिलता रहेगा।

श्री गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज ने कहा कि 29 अप्रैल को 11 बजकर 57 मिनट पर मां भगवती गंगा की डोली ऊखीमठ से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी। 30 अप्रैल को 10 बजकर 30 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। मां गंगा को सबसे पहला भोग मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा भेजे गए राशन से लगाया जाएगा। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा ने बताया कि भेजी गए भोग सामग्री में आटा, चावल, दालें, घी, मसाले सहित अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल है। जिसका उपयोग मां गंगा को भोग लगाने के साथ गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए आने वाले यात्रीयों और साधु-संतों के भंडारे में किया जाएगा। मां मनसा देवी के आशीर्वाद से यह सेवा निरंतर जारी रहेगी। एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि धार्मिक परंपराओं को निभाना हमारी संस्कृति की पहचान है और इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के सहयोग से न केवल धार्मिक विश्वास को बल मिलता है, बल्कि जनमानस में सेवा और समर्पण की भावना भी जाग्रत होती है। इस दौरान एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा, भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग, अमृत गिरि, भोला शर्मा, टीना टुटेजा, शुभम गोयल, अर्जुन सिंह, सुंदर राठौर आदि मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button