जनसुनवाई: दस समस्याओं में से दो का कराया तत्काल निस्तारण

कलयुग दर्शन (24×7)
अबलीश कुमार (सहारनपुर संवाददाता)
सहारनपुर। जनसुनवाई में आई दस समस्याओं में से सफाई सम्बंधी दो समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया गया। लाइट, अतिक्रमण व सीवर आदि शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वार्ड 26 सिराज कॉलोनी के मौ. शाकिर द्वारा कॉलोनी में नालियों की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर अपर नगरायुक्त प्रदीप यादव ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक एवं सफाई मित्र को स्थल पर भेजकर सफाई कराते हुए समस्याआ का निस्तारण कराया।

इसके अलावा विनोद विहार निवासी सुकेश शर्मा ने गली की नालियों की साफ सफाई तथा वार्ड 48 आवास विकास निवासी राजीव शर्मा ने सर्विस रोड पर साफ सफाई कराने के अतिरिक्त बंद पड़ी लाइटों को ठीक कराने और सर्विस रोड से अतिक्रमण हटवाने के लिए भी प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अपर नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। वार्ड 42 सेतिया विहार की सीमा ने सेतिया विहार में नाली पर कुछ लोगों द्वारा स्लैब बनाने से सफाई न होने की शिकायत दर्ज करायी। वार्ड 24 गत्ता मिल कॉलोनी के निशांत ने सरकारी स्थल पर अतिक्रमण करने की समस्या का हल कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।

इनके अलावा वार्ड 12 खलासी लाइन के गौरव बेदी ने पम्प से हो रहे लीकेज को ठीक कराने, वार्ड 12 नेहरु नगर की मोनिका ने नेहरु नगर में तथा तथा वार्ड 15 के कपिल हर्ष ने बसंत विहार दिल्ली रोड पर बंद लाइटों को ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जबकि वार्ड 57 के रवि छाबड़ा ने इस्लामिया इण्टर कॉलेज रोड पर पानी की पाइप लाइन ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिन पर अपर नगरायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त जे पी यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
[banner id="7349"]



