उत्तराखंडप्रशासन

लिवइन रिलेशनशिप में रह रही युवती की प्रेमी ने सर काटकर की हत्या, प्रेमी की निशानदेही पर धड़ बरामद, सर की तलाश जारी

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में भारत नेपाल सीमा से सटे खटीमा क्षेत्र में युवती की सर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विवाह में बाधा बन रही प्रेमिका की प्रेमी ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की है।

पुलिस ने युवती का धड़ बरामद कर लिया है जबकि सिर अभी तक नहीं मिला है। युवती की गुमशुदगी हरियाणा में दर्ज हुई थी। हरियाणा पुलिस मामले की जांच करते हुए यहां तक पहुंची और हत्यारे की निशानदेही पर शव बरामद किया।

जानकारी के अनुसार सितारगंज के ग्राम गौरीखेड़ा निवासी 25 वर्षीय मुस्ताक अहमद पुत्र अली अहमद की बंगाली कालौनी नानकमत्ता निवासी 32 वर्षीय पूजा विश्वास से रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन में हरियाणा जाते वक्त मुलाकात हुई थी। जहां से दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया। पूजा अपनी बहन के साथ हरियाणा में स्पा सेंटर में काम करती थी। दोनों में प्रेम-प्रसंग होने के बाद वह गुड़गांव, हरियाणा चले गए और लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

वहीं मुस्ताक कैब चलाने लगा। इसी बीच मुस्ताक अपने घर आया और नवंबर 2024 में दूसरी महिला से शादी कर ली। लिव इन रिलेशनशिप में रह रही पूजा को जब पता चला कि मुस्ताक ने दूसरी शादी कर ली है तो वह उसके घर पहुंची और उसने शादी का विरोध किया तो मामले में पंचायत भी हुई। इसके बाद मुस्ताक लिव इन रिलेशनशिप में रह रही पूजा को इस्लाम नगर खटीमा में अपने बहन के घर लेकर आया।

16 नवंबर 2024 को वह पूजा को नदंन्ना काली पुलिया अंडर पास नहर के पास ले गया। जहां उसने उसकी गला काटकर हत्या कर दी और धड़ को चादर में लपेट कर तथा सिर को कट्टे में डालकर नहर में फेंक दिया। पूजा की छोटी बहन पूर्मिला ने जब बहन के कई दिनों तक न आने पर अपने परिजनों को बताया। तो परिजनों ने उसे बताया कि वह इधर नहीं है।

इस पर युवती के परिजनों ने सितारगंज कोतवाली में पुत्री के लापता होने की सूचना दी, लेकिन गुमशुदगी दर्ज नहीं की गई। स्पा सेंटर में काम कर रही उसकी बहन पूर्मिला ने 19 दिसंबर 2024 को गुड़गांव सेक्टर तीन हरियाणा थाने में बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई। हरियाणा पुलिस ने मामले की जांच करते हुए लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे मुस्ताक को बुधवार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

मामले की जांच पड़ताल करते हुए हरियाणा पुलिस मुस्ताक को सितारगंज से खटीमा थाने लेकर आई। जहां मुस्ताक की निशानदेही पर चादर में लिपटी सिर कटी पूजा की लाश बरामद हुई। कट्टे में बांध कर फेंके गए सिर की पुलिस ने काफी तलाश की लेकिन सिर बरामद नहीं हो पाया। मृतका पूजा विश्वास के भाई सुभाष ने शव की शिनाख्त दुपट्टे से की। पुलिस ने सिर कटे धड़ को कब्जे में लेकर उच्च स्तरीय पोस्टमार्टम जांच के लिए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया है।

वही इस पूरे प्रकरण में मृतक पूजा की बहन पूर्मिला के द्वारा पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है साथ ही उसकी बहन की हत्या करने वाले आरोपी मुस्ताक एवं उसके परिजनों को सजा देने की मांग की जा रही है। वही इस पूरे प्रकरण में अभी तक पुलिस के स्थानीय वरिष्ठ अधिकारी मीडिया से नजर चुराते नजर आ रहे हैं।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button