उत्तराखंडप्रशासन

टप्पेबाज गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नाबालिग को भी लिया संरक्षण में

भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर रेकी कर देते थे घटना को अंजाम

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। वादी दीपक कुमार निवासी शारदा नगर ज्वालापुर हरिद्वार हाल पता सुल्तानपुर निकट शिक्षाराज ई0 कालेज सुल्तानपुर लक्सर द्वारा थाने पर तहरीर दी वादी की गाड़ी Ertiga संख्या UK08BD5618 जो दुकान का वाहर खडी थी में रखे बैंग जिसमें 2 लाख पंचास हजार रुपये व कुछ कागजात भी थे को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये तहरीर पर थाने पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर सूचना उच्चाधिकारीगणो को दी गयी।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के शीघ्र अनावारण व अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु निर्देशित क्रम में थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी गठित पुलिस टीमों द्वारा आस-पास क्षेत्र में इस प्रकार की टप्पेबाजी की घटना पर भी नजर रखते हुये थाना क्षेत्र में ठोस पतारसी सुरागरसी व सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमो से सूचना के चंद घन्टो के अंदर घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को दबोचते हुए 01 नाबालिग को संरक्षण लिया गया।

पंजीकृत अभियोग: –
मु0अ0सं0 475/25 धारा 303(2)/317(2)/3(5) बी0एन0एस0 व 4/25 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- सुरेश पुत्र माकसामी हाल निवासी बैरागी थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र-45 वर्ष
2- रितिक पुत्र दीपक हाल निवासी उपरोक्त उम्र-19 वर्ष
3- एक विधि विवादित किशोर

बरामदगी:-
1- अभि0 रितिक से बरामद- 40100 व एक पैन कार्ड वादी दीपक कुमार का
2- अभि0 सुरेश से बरामद- 30010 रुपये एक चैक बुक पीएनबी बैंक, व एक अदद नाजायज चाकू
3- विधि विवादित किशोर से 30050 रुपये व एक आधार कार्ड वादी दीपक कुमार का

पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 बीरेन्द्र सिह नेगी
2- हे0कानि0 मनोज मिनान
3- हे0कानि0 मोहन खोलिया
4- कानि0 अरविन्द चौहान
5- कानि0 गंगा सिह

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button