
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस को स्थानीय नागरिकों से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बढ़ेरी राजपूतान निवासी एक युवक द्वारा मोटरसाइकिल को खतरनाक रूप से मॉडिफाई कर स्टंटबाजी की जा रही है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित की जा रही है।


उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दौराने चेकिंग शाहरुख पुत्र फुरकान निवासी ग्राम बढ़ेरी राजपूतान, थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार को एक बिना नंबर प्लेट की हीविली मॉडिफाईड मोटरसाइकिल (Splendor, वाहन संख्या UK08BC 7489) के साथ पकड़ा गया।


पुलिस द्वारा मोटर साइकिल को मौके पर सीज किया गया एवं संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट से स्टंट की वीडियो पोस्ट डिलीट करवाई गई। पूछताछ में शाहरुख द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने की माफी माँगी गई है।


हरिद्वार पुलिस आमजन से अपील करती है कि इस प्रकार के खतरनाक स्टंट न करें तथा ऐसा करने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। इस प्रकार की गतिविधियाँ स्वयं के एवं अन्य लोगों के लिए जानलेवा हो सकती हैं।


[banner id="7349"]



