
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। श्याम सिह पुत्र भोपाल सिह निवासी ग्राम ढाढेकी ढाणा लक्सर हरिद्वार द्वारा थाने पर तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा वादी व पडोसी जयपाल पुत्र मोल्हड, नकली पुत्र घसीटा, मेनपाल पुत्र पलटू, निवासीगण ग्राम ढाढेकी ढाणा लक्सर जनपद हरिद्वार के खेतो के ट्यूबवेल से मोटर की तांबे की तार चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे दी गयी जिस पर कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। क्षेत्र में हो रही लगातार मोटर चोरियों की घटनाओं का SSP हरिद्वार द्वारा संज्ञान लेते हुये घटनाओं के अनावरण हेतु कोतवाली लक्सर को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा मोटर चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु रात्रि में चैकिग हेतु थाने से अलग-अलग पुलिस टीमो को अलग-अलग क्षेत्र में नियमित रुप से रवाना किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुये व मैनुअली व तकनिकी सहायता लेकर आरोपी की धरपकड हेतु क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी गयी जिसके परिणाम स्वरुप आरोपी को अवैध ताबे की तार व अवैध चाकू के साथ पकड लिया। पकडे गये व्यक्ति ने पूछताछ में थाना क्षेत्र के अलग-अलग किसानो के खेतो से ट्यूबवेल से मोटर निकालकर उसमें से ताबें का तार निकालकर चोर करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। अवैध चाकू के सम्बन्ध मे बताया कि व अपनी सुरक्षा व लोगों को डराने धमकाने के लिये चाकू अपने पास रखता है।
नाम पता आरोपी:-
सोनू सैनी पुत्र किशनलाल सैनी निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार।
बरामदगी:-
1- आरोपी के कब्जे करीब 10 किग्रा तांबे की तारे बरामद
2- एक अदद अवैध चाकू
पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 हरीश गैरोला
2- कानि0 प्रकाश खनेडा
3- हो0गा0 मदनपाल
[banner id="7349"]