स्टारसाईन लिमिटेड कंपनी में आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर यूनिट, आग पर पाया काबू

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। प्राप्त सूचना के आधार पर फायर स्टेशन रुड़की से दो फायर टेंडर घटनास्थल सलेमपुर इंडस्ट्रियल एरिया के लिए रवाना हुए घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो सटारसाईन कम्पनी लिमिटेड के रो मेटेरियल एरिया में आग लगी थी फायर यूनिट द्वारा मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त तत्काल ही आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका पूरी कम्पनी एवं आसपास की कम्पनियों को भी जलने से बचाया फायर यूनिट रुड़की की तत्काल रिस्पांस टाइम से एक बहुत बड़ी क्षति एवं नुकसान होने से बचाया कम्पनी के प्रबंधक मय स्टाफ मौके पर मौजूद रहे थाना गंगनहर का पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की द्वारा वाद अग्निशमन कार्य निरीक्षण उपरांत कम्पनी प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत करा दिया गया है आग से कम्पनी में रखा रा मेटेरियल जल गया है अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है आग लगने का कारण एवं नुकसान सम्बन्धित आंकलन किया जा रहा है घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत करा दिया गया है।
घटनास्थल पर गई टीम का विवरण:-
1. सुन्दरपाल प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की
2. लीडिंग फायरमैन भगवती प्रसाद
3.लीडिंग फायरमैन विपिन सैनी
4. चालक उदयवीर सिंह यादव
5. चालक विपिन सिंह तोमर फायरमैन हरिश्चंद्र राणा फायरमैन रविन्द्र सिंह फायरमैन सुरेश कुमार
[banner id="7349"]