
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने आज जहर देकर मारने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक 20 मई को पीड़िता की मां निवासी भोगपुर थाना लक्सर हरिद्वार ने कनखल थाने में तहरीर देकर कहा कि उसकी पुत्री का विवाह ग्राम अजीतपुर में गौरब के साथ हुआ था।
ससुराल वाले दहेज हेतु प्रताडित कर रहे थे व मार पीट करते थे। गौरव व उसके परिवार वालों ने उसकी पुत्री को जहरीला पदार्थ खिलाकर 31 जनवरी को मार दिया। 21 मई को पुलिस ने आरोपियों के मकान पर दबिश देकर आरोपी गौरब पुत्र श्रवण कश्यप, श्रवण कुमार पुत्र रतिराम व श्रवण कुमार कुमार की पत्नी निवासीगण अजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।
नाम पता आरोपी:-
1- गौरब पुत्र श्रवण कश्यप निवासी ग्राम अजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार।
2- श्रवण कुमार पुत्र रतिराम निवासी अजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार।
3- पत्नी श्रवण कुमार निवासी अजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार।
पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 विपिन कुमार
2- हे0कां0 शूरबीर सिहं
3- म0 कां0 रेखा
[banner id="7349"]