उत्तराखंडराजनीति

हरिद्वार: प्रेसक्लब चुनाव में एनयूजे आई एवं श्रमजीवी पत्रकार गठबंधन ने बाजी मारी

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। प्रेसक्लब के आज सम्पन्न हुए चुनाव में एनयूजे आई व श्रमजीवी पत्रकार गठबंधन ने जीत दर्ज की। महागठबंधन ने अध्यक्ष महामंत्री सहित कार्यकारिणी के सभी 20 पदों पर भी कब्जा कर लिया। एनयूजे के अमित शर्मा अध्यक्ष व प्रदीप जोशी महामंत्री निर्वाचित हुए। अमित शर्मा ने जहां 80 वोट लेकर 40 के अंतर से ललितेंद्र नाथ को पराजित किया वहीं डा प्रदीप जोशी ने 71 वोट लेकर मेहताब आलम को पराजित किया।

कार्यकारिणी के 20 पदों के लिए हुए चुनाव में:-
महागठबंधन के राहुल वर्मा 86, सुनील पाल 85, बालकृष्ण शास्त्री 76, संजय रावल 77, तनवीर अली 75, जोगेन्द्र मावी 73, प्रदीप गर्ग 76, कुमार दुष्यंत 76, रोहित सिखोला 64, केपीएस चौहान 67, आशीष मिश्रा 63, गोपालकृष्ण पटुवर 68, डॉ० रुपेश शर्मा 62, महेश पारीख 67, हिमांशु द्विवेदी 64, अमित कुमार गुप्ता 64, प्रतिभा वर्मा 58, अहसान अंसारी 60, विवेक शर्मा 59, सुरेद्र बोकाड़िया 58 वोटों के साथ विजयी हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र शर्माथ सहायक चुनाव अधिकारी लव शर्मा व मनोज खन्ना ने देर रात मतगणना सम्पन्न होने पर इसकी घोषणा की।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button