साध्वी दीदी मां ऋतम्भरा के नेतृत्व में निराश्रित बेटियों को नव जीवन देने का कार्य समाज में आशा, करुणा और पुनर्निर्माण का सशक्त प्रतीक है: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार पहुॅचकर वात्सलय गंगा आश्रय लोकार्पण किया तथा श्री कृष्ण कथा में प्रतिभाग करते हुए साधु सन्तों का आशीर्वाद प्राप्त किया और पतित पावनी माँ गंगा की आराधना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की भी प्रार्थना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि उत्तराखंड में बाहर से आए सभी महानुभावों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने दीदी मां साधवी ऋतम्भरा को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा जो प्रकल्प चलाए जा रहे हैं, उनके बारे में जितना कहा जाए उतना ही कम है। उन्होंने कहा कि दीदी मां के द्वारा कम कहकर- ज्यादा काम करना, दीदी मां से सीख सकता है, आत्मसात कर सकता है, उनका सान्धिय प्राप्त कर सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि साध्वी दीदी मां ऋतम्भरा के नेतृत्व में निराश्रित बेटियों को नव जीवन देने का जो दिव्य कार्य हो रहा है, वह समाज में आशा, करुणा और पुनर्निर्माण का सशक्त प्रतीक है। उनके प्रकल्प से अनेक बेटियों का जीवन सकारात्मक दिशा में परिवर्तित हुआ है। यह वास्तव में समाजसेवा की प्रेरणादायी मिसाल है। उन्होंने वात्सल्य ग्राम यात्रा का स्मरण करते हुए बताया कि दीदी मां के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया था, वात्सल्य ग्राम में देखा कि कितनी बेटियां-बेटे इंजीनियरिंग, डॉक्टरी कर रहे हैं, कोई अपने अन्य पढ़ाई भी कर रहे हैं, तमाम प्रकार की डिग्रियां ले रहे हैं।
वास्तव में दीदी मां द्वारा जीवन को बदलने का काम दीदी मां के प्रकल्पों और संकल्पों के द्वारा हो रहा है। उन्होंने अपने जब लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान जब राम जन्म भूमि आंदोलन चल रहा था उस समय एक सभा में दीदी मां उद्बोधन सुना और सच में मेरे जैसे हजारों लाखों लोगों ने आपके उद्बोधन से आपके भाषणों से और उसे समय आपने संघर्ष किया उस संघर्ष को जिन्होंने देखा, उसे दिशा में प्रेरित हुए, दीदी मां हमारे सनातन की ध्वजा वाहिका है, पूरे सनातन को आगे ले जाने का काम आपके माध्यम से हो रहा है। श्री धामी ने भगवान तथा मां गंगा से प्रार्थना की कि दीदी मां स्वस्थ रहे, और लंबे समय तक दीदी मां का आशीर्वाद मिलता रहे, समाज को आगे बढ़ाने का काम आपके माध्यम से लगातार होता रहे। उन्होंने कहा कि युग पुरुष पूज्य परमानन्द महाराज हो या दीदी मां ने अनेक संघर्ष किया और आगे बढ़ाया उसी का परिणाम है, देश के अंदर जहां हम सब चाहते थे कि श्री रामचंद्र जी का मंदिर बने और वहां भव्य और दिव्य मंदिर बन गया और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हमने देखा किस प्रकार से दीदी मां के भाव उस समय आए। उन्होंने कहा कि जब मंदिर की बात आती है सभी की आंखों में आंसू देखे, कितने संघर्षों के बाद मंदिर का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि और यह मौका भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भागवान ने उन्हीं से ये काम करवाया। उन्होंने कहा कि भगवान बद्री विशाल का मास्टर प्लान पर काम हो रहा है, ऐसे अनेक काम मोदी जी की प्रेरणा एवं उनके आशीर्वाद से देवभूमि उत्तराखंड में कर रहे हैं।
हरिद्वार-ऋषिकेश में गंगा कॉरिडोर बनाना या मां पूर्णागिरि धाम जहां शारदा मैया निकलती है शारदा मैया के तट के ऊपर मां पूर्णागिरि के धाम के आसपास शारदा कोरिडोर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी चार धाम यात्रा चल रही है, चार धाम यात्रा का इस वर्ष लगभग 18 लाख श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों पहलगांव घाटन के कारण यात्रा को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था वरना यह संख्या और अधिक होती। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जितने यात्री, श्रद्धालु एवं भक्त आए उनकी यात्रा अच्छी हो, सब कुशल हो, सुरक्षित हो, उनकी सुरक्षा हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी तरीके से यात्रा चल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली -देहरादून, दिल्ली से हरिद्वार-ऋषिकेश हो यह सारे मार्ग हमारे तेजी से बन रहे हैं, आने वाले समय में एलीवेटेड सड़क का निर्माण पूरा होने वाला है और एलिवेटेड सड़क का काम पूरा होते ही हरिद्वार से दिल्ली तक की दूरी लगभग दो से ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी, दिल्ली से हरिद्वार, देहरादून आने वाला व्यक्ति हवाई यात्रा नहीं करेगा। जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट से अनेक शहरों के लिए फ्लाइटें चल रही हैं।
[banner id="7349"]