उत्तराखंड

पौड़ी: इडवालस्यूं में विकास समिति ने नए परिसीमन पर जताया विरोध, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

मंडल मुख्यालय पौड़ी से सटे राजस्व क्षेत्र इडवालस्यूं को नए परिसीमन के तहत विकासखंड पौड़ी से हटकर विकासखंड कोट में सम्मिलित किए जाने के प्रस्ताव पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने आक्रोषय जाता है।

मामले को लेकर शुक्रवार को इडवालस्यूं विकास समिति के बैनर तले आक्रोशित जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यालय पौड़ी आकर डीएम से मुलाकात की तथा उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

 

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने कहा कि यह परिसीमन जोर जबरदस्ती थोपा जा रहा है। कहा कि इडवालस्यूं क्षेत्र मंडल मुख्यालय पौड़ी से सटा हुआ है।

इस क्षेत्र के लोगों का रोजमर्रा का आवागमन पौड़ी से है। इस क्षेत्र को कोट विकासखंड में शामिल करना अव्यवहारिक है। कहा कि गत वर्ष भी इडवालस्यूं के ग्रामीणों ने इस प्रस्ताव का घोर विरोध किया था।

लेकिन इसके बाद दोबारा यह प्रस्ताव लाया जाना बेहद चिंताजनक है। कहा कि इस प्रस्ताव को जल्द निरस्त किया जाए प्रस्ताव वापस नहीं लिए जाने पर इडवालस्यूं क्षेत्र की सभी 18 ग्राम सभाएं चुनाव बहिष्कार के साथ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।

इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, भाष्कर बहुगुणा, शशि चंद्र रतूड़ी, अद्वैत बहुगुणा, शैलेंद्र नौटियाल, गौरव रावत समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी रही।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button