
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। एक युवक को पेड़ से बाधंकर उसकी पिटाई करने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक को पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पीडि़त पर लीची के बाग से लीची चोरी करने के आरोप में उसकी पेड़ से बाधंकर पिटाई की गई। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते माजिद, इरफान व कैफ निवासीगण मौहल्ला इस्लामनगर मंगलौर हरिद्वार बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
[metaslider id="7337"]
[banner id="7349"]
[banner id="7349"]