उत्तराखंडप्रशासन

कोतवाली पुलिस को हासिल हुई बड़ी सफलता, गैंगवार से जुड़ी सुपारी किलिंग की साजिश नाकाम, पुलिस टीम ने पंजाब से दो शूटरों को पकड़ा

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। हरिद्वार शहर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिसमें दो बदमाशों को पंजाब से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि कोतवाली नगर के खड़खड़ी क्षेत्र में 02 जून 25 को दिनदहाडे होटल कारोबारी को गोली मारकर घायल कर फरार होने वाले दो बदमाशों मानव हंस और गौरव कुमार निवासी पंजाब को पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने बीती देर शाम सूचना पर पंजाब में छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस टीम ने असलहा बरामद किया है। होटल कारोबारी की हत्या का प्रयास गैंगवार का नतीजा था। इस बात की जानकारी एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। वहीं हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बृहस्पतिवार को खुलासा करते हुए बताया कि होटल कारोबारी अरूण पर जानलेवा हमला गैंगवार का नतीजा है। गिरफ्तार बदमाशों ने खुलासा किया कि नन्दू उर्फ कपिल गैंग के सदस्य है।

वर्तमान में नन्दू उर्फ कपिल लंदन में है। नन्दू उर्फ कपिल और मंजित महल गैंग के बीच गैंगवार चल रही है। वर्ष 2016 में नन्दू उर्फ कपिल के जीजा डॉ. सनील की हत्या मंजित महल गैंग के सदस्य गौरव ने की थी, जोकि वर्तमान मे हरियाणा जेल मे बन्द है। एसएसपी ने बताया कि गौरव के मामा का लडका अरुण इस केस में गौरव की कोर्ट मे पैरवी कर रहा है। इसी रंजिश के तहत नन्दू ने विदेश से अरुण की सुपारी अपने गैंग सदस्य हिमांशु सूद को दी थी। होटल कारोबारी अरूण पर जानलेवा हमला गैंगवार का नतीजा था। पुलिस ने दोनों बदमाशों मानव हंस पुत्र अजय कुमार निवासी हरगोविन्द नगर थाना सिटी फगवाडा जिला कपूरथला पंजाब और गौरव कुमार पुत्र लक्ष्मी दास निवासी नवांशहर पंजाब के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए पूछताछ की जा रही है। अरूण की हत्या के प्रयास में शामिल 03 बदमाश हिमांश सूद, बॉबी और शम्मी खान अभी फरार है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं डीजीपी ने सराहा हरिद्वार कोतवाली ओर सीआईयू पुलिस टीम की तारीफ की है और उन्होंने फरार अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए है।

पुलिस टीम में:-
1. रितेश शाह-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार
2. नरेन्द्र सिंह बिष्ट-निरीक्षक सीआईयू प्रभारी हरिद्वार
3. श्री विरेन्द्र रमोला-निरीक्षक कोतवाली नगर
4. उ0नि0 सतेन्द्र भण्डारी-कोतवाली नगर
5. उ0नि0 प्रदीप कुमार-कोतवाली नगर हरिद्वार
6. उ0नि0 ऋतुराज सिंह-सीआईयू हरिद्वार
7. उ0नि0 संजीत कण्डारी-कोतवाली नगर हरिद्वार
8. उ0नि0 अंशुल अंग्रवाल-कोतवाली नगर हरिद्वार
9. उ0नि0 आशीष नेगी-कोतवाली नगर हरिद्वार
10. हे0कानि0 सतीश नौटियाल-कोतवाली नगर
11. कानि0 पदम-सीआईयू हरिद्वार
12. कानि0 उमेश-सीआईयू हरिद्वारआ
13. कानि0 वसीम- सीआईयू हरिद्वार
14. कानि0 निर्मल -कोतवाली नगर हरिद्वार
15. कानि0 सुनील चौहान-कोतवाली नगर हरिद्वार
16. का0 तेजेन्द्र- थाना श्यमापुर

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button