उत्तराखंड
यात्रा सीजन को लेकर उत्तराखंड सरकार के सभी दावे फेल: अमन गर्ग

कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने प्रेस को बयान जारी करते हुए कहा कि यात्रा सीजन को लेकर उत्तराखंड सरकार के सभी दावे फेल हो गए हैं। हरिद्वार प्रशासन यात्रा सीजन और चारधाम यात्रा को लेकर सिर्फ बैठकों की खानापूर्ति तक ही सीमित है जबकि धरातल पर तीर्थयात्रियों को और शहर वासियों को जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बीते दिनों से बिजली पानी से पूरे शहर को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ यात्रा में पांचवीं दुर्घटना से पूरा उत्तराखंड गमगीन हैं लेकिन सरकार को अपने चहेते हेली सर्विस कम्पनियों पर डीजीसीए की गाइडलाइंस को सख्ती से लागू करानी चाहिए, जिससे आम श्रद्धालुओं के जीवन के साथ खिलवाड़ न हो।
[metaslider id="7337"]
[banner id="7349"]
[banner id="7349"]