आस्थाउत्तराखंड

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ आश्रम घाट पर किया दो दिवसीय विशेष योग शिविर का आयोजन

योग, अध्यात्म और सनातन के माध्यम से भारत बनेगा पुनः विश्व गुरू: योगाचार्य डा० निरंजन देव

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ आश्रम घाट पर दो दिवसीय विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का शुभारंभ योगाचार्य डा.स्वामी निरंजन देव महाराज, साध्वी अनन्या देवी, पार्षद सुनीता शर्मा, आकाश भाटी, ग्राम हरिपुर कलां की निवृतमान प्रधान गीतांजलि जखमोला, लाल माता मंदिर के प्रबंधक भक्त दुर्गादास ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में योगाचार्य स्वामी निरंजन देव महाराज ने संतों, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय नागरिकों को विभिन्न आसनों, ध्यान और प्राणायाम का अभ्यास कराया और योग से होने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी। स्वामी निरंजन देव महाराज ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन को संतुलन और शांति प्रदान करने वाली जीवनशैली है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत हुई। योग अध्यात्म और सनातन के माध्यम से भारत पुनः विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है।

साध्वी अनन्या देवी ने योग को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बताते हुए कहा कि वर्तमान भागदौड़ भरे जीवन में योग मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमित योग अपनाकर स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ें। पार्षद सुनीता शर्मा और निवर्तमान ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने कहा कि मां गंगा के तट पर योग करना एक आध्यात्मिक अनुभव है। परमार्थ आश्रम घाट धार्मिक साधना केंद्र के साथ योग जागरूकता का भी केंद्र बन गया है। भक्त दुर्गादास ने कहा कि योग को अपनाकर तनाव, रोग और असंतुलन से मुक्ति पायी जा सकती है। योग शिविर में सैकड़ों श्रद्धालु, स्थानीय निवासी, संत और युवा सम्मिलित हुए। भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री विदित शर्मा ने बताया कि योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भविष्य मंे भी योग शिविर आयोजित किए जाएंगे। ताकि भारत पुनः अपने सांस्कृतिक गौरव को प्राप्त कर सके। योग शिविर में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज जखमोला, भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री विदित शर्मा, ओम पांडे, सूरज बालियांन, विकल राठी, ललिता, ममता, हेमा, विजय, उमेश भारद्वाज, स्वामी विजय चेतन, साध्वी राधा, साध्वी तपस्या, साध्वी अनीता, अनिल अग्रवाल, शिवकुमार सैनी, लक्षित भारद्वाज, विमल ठाकुर, राम अवतार शर्मा, सीताराम बडोनी, श्याम सुंदर शर्मा, श्याम पांडे, सतनाम सिंह, अशोक, आनंद, राजेंद्र दास, अभिषेक, हेमलता, सुनीता जोशी, पूजा गुप्ता, विकास गुप्ता, स्वामी रविंद्रदास, स्वामी सूरज दास, स्वामी उमेश दास सहित स्थानीय लोग शामिल हुए।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button