उत्तराखंडप्रशासन

रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध घूमने वालों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही, लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही पैनी नजर

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

देहरादून। SP GRP तृप्ति भट्ट के दिशा- निर्देशन मे महामहिम राष्ट्रपति भारतवर्ष के नजदीकी जनपद देहरादून में भ्रमणशीलता के दृष्टिगत जीआरपी पुलिस द्वारा सतर्कता के साथ लगातार रेलवे स्टेशनों की कड़ी चैकिंग की जा रही है। CO जीआरपी स्वप्निल मुयाल के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जीआरपी, बीडीएस टीम, स्वान दल द्वारा रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

समय-समय पर की जा रही चेकिंग में आरपीएफ का भी पूरा सहयोग लिया जा रहा है। उनके द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन के सम्पूर्ण एरिया को चैक करते हुए स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों में भी सघनता से चेकिंग की गई। चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन पर अकारण बैठे व संदिग्ध घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए परिसर से बाहर किया गया चैकिंग के दौरान रोहिंग्या/अवैध बांग्लादेशियों के सत्यापन की कार्यवाही की गई।

साथ ही थाना परिसर मे बेतरतीब/अव्यवस्थित खड़े वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए कई गाड़ियों के चालान किए गए। पूरे परिसर की 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी किये जाने के साथ-साथ दिन व रात की चैकिंग हेतु अलग-अलग 4-4 पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

चैकिंग अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर धूम्रपान करने वाले 13 व्यक्तियों का कोटपा एक्ट के अंतर्गत व 05 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया। इस दौरान CO स्वप्निल मुयाल द्वारा ड्यूटी पर तैनात जीआरपी कर्मियों को भलीभांति ब्रीफ करते हुए सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button