
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
उत्तरकाशी। 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम सहित जनपद के सभी थाना/चौकी व स्टेशन पर उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी मे “Yoga For One Earth, One Health” की थीम पर आयोजित मुख्य योग शिविर में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, जनक सिंह पंवार प्रतिसार निरीक्षक, शिवकुमार सहित उत्तरकाशी पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देत हुये बताया गया कि हमारे शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए योग बेहद जरुरी है, सभी अपनी दैनिक दिनचर्या में योग व व्यायाम के लिए समय अवश्य निकालें, दिन की हेल्दी शुरुआत से हमारा पूरा दिन अच्छे से निकलता है। योग व व्यायाम से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक तनाव कम होता है।
[banner id="7349"]