ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत जरूरतमंद स्कूलों में दिए गए कंप्यूटर और प्रिंटर
तहसीलदार रुड़की ने दो स्कूलों को दी कंप्यूटर/प्रिंटर की सौगात

कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार, रुड़की। प्रदेश भर में उत्तराखंड पुलिस द्वारा गत माह चलाए गए ऑपरेशन मुक्ति अभियान जिसकी थीम है “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” के तहत जनपद हरिद्वार में काफी बच्चों का दाखिला निकटतम विद्यालयों में कराया गया है। जिसमें सभी ने अपने अपने स्तर से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उसी अभियान का हिस्सा बने रुड़की तहसील के तहसीलदार श्री विकास अवस्थी जी जिन्होंने पूर्व में भी रुड़की क्षेत्र में अभियान के तहत स्कूलों में दाखिला कराए गए बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की थी।
उसी समय सन शीला एकेडमी शक्ति बिहार पाडली रुड़की एवं राजकीय प्राथमिक कलियर द्वारा अनुरोध किया था कि विद्यालय में कार्यालय प्रयोग हेतु कंप्यूटर/ प्रिंटर की आवश्यकता है आप अपने स्तर से उपलब्ध कराने का कष्ट करे। इस पर तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी जी के द्वारा कार्यालय से प्रदीप चौधरी जी का भेजकर सन शील एकेडमी शक्ति बिहार पाडली रुड़की की प्रधानाचार्य श्रीमती राज शिखा जी को एक कंप्यूटर/प्रिंटर एवम् राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलियर के प्रधानाचार्य श्री नूर आलम जी को एक प्रिंटर प्रदान किया गया। दोनो स्कूलों के प्रधानाचार्य जी द्वारा तहसीलदार रुड़की महोदय श्री विकास अवस्थी जी और प्रदीप चौधरी जी का आभार व्यक्त किया।
[banner id="7349"]