उत्तराखंड

किर्बी कंपनी के सीएसआर-2025 के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रानी माजरा में भव्य लोकार्पण समारोह सम्पन्न

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। अलघनिम समूह की प्रतिष्ठित किर्बी कंपनी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) वर्ष 2025 के अंतर्गत शिक्षा एवं बालिका सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (टाइप-1), रानीमाजरा, बहादराबाद, जनपद हरिद्वार में विभिन्न आधुनिक एवं उपयोगी संसाधनों का लोकार्पण कार्यक्रम अत्यंत भव्य एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस CSR पहल के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं की शैक्षणिक गुणवत्ता, तकनीकी दक्षता एवं दैनिक जीवन सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कम्प्यूटर सेट, आधुनिक फर्नीचर, स्मार्ट क्लास रूम, चपाती मेकिंग मशीन, वाटर कूलर सहित कई आवश्यक संसाधन विद्यालय को उपलब्ध कराए गए। इन सुविधाओं से छात्राओं के सर्वांगीण विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थितिकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री यतीश्वरानन्द जी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में राज्यमंत्री डॉ. जयपाल चौहान, किर्बी कंपनी के उप महाप्रबंधक श्री धीरेंद्र चौहान, ग्राम प्रधान रानीमाजरा श्री चरण सिंह चौहान, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती तनु चौहान उपस्थित रहीं। इसके साथ ही किर्बी कंपनी की ओर से नवदीप सैनी, राजेश कुमार, राजीव जोशी, अभिषेक कुमार, विनिता पुंडीर, दिनेश कुमार, क्षेत्र के सम्मानित ग्रामवासी, अभिभावकगण एवं विद्यालय का समस्त शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय स्टाफ कार्यक्रम में मौजूद रहा। बालिका शिक्षा पर जोरअपने संबोधन में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री यतीश्वरानन्द जी ने किर्बी कंपनी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बालिका शिक्षा और सुविधाओं पर किया गया निवेश समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कंपनी द्वारा भविष्य में भी छात्राओं को और अधिक शैक्षणिक एवं आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

कंपनी की प्रतिबद्धताकिर्बी कंपनी के उप महाप्रबंधक श्री धीरेंद्र चौहान ने छात्राओं के अनुशासित जीवन, विद्यालय के सुव्यवस्थित संचालन और शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि किर्बी कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में निरंतर योगदान देती रहेगी और भविष्य में भी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के अंत में राज्यमंत्री डॉ. जयपाल चौहान ने किर्बी कंपनी, विद्यालय प्रशासन एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के CSR प्रयास ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं। कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ एवं उपस्थित सभी लोगों ने किर्बी कंपनी के इस सामाजिक प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button