
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार CCR स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक यातायात की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया। यह बैठक जनपद हरिद्वार में नियुक्त ट्रैफिक वॉलिंटियर्स के साथ आगामी कांवड़ मेला 2025 के संदर्भ में आयोजित की गई थी, गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी यातायात, यातायात निरीक्षक हरिद्वार, यातायात निरीक्षक हरिद्वार द्वितीय एवं यातायात निरीक्षक रुड़की द्वारा ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत उचित दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक के दौरान यह भी चर्चा हुई कि कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु किस प्रकार की कठिनाइयाँ आ सकती हैं, तथा उन कठिनाइयों के क्या-क्या संभावित समाधान हो सकते हैं। गोष्ठी में लगभग 35 ट्रैफिक वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे। सभी के द्वारा कांवड़ मेले को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अपने पूर्ण सहयोग का वादा किया गया।
[banner id="7349"]