उत्तराखंडप्रशासन

घर से नगदी एवं ज्वैलरी चोरी प्रकरण में पुलिस ने कुख्यात बावरिया गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

चोरी किया गया शत प्रतिशत माल बरामद, 52000 कैश के साथ 5 लाख रुपये के गहने हैं शामिल

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। घर से हुई लाखों की नगदी व जेवरात चोरी के मामले में रूड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपितों के संबंध कुख्यात बावरिया गिरोह से बताए गए हैं। विदित हो कि 10 जून को प्रीत विहार रुड़की निवासी महिला ने कोतवाली गंगनहर में घर में अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखी नगदी तथा लाखों की ज्वेलरी चोरी करने के संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले के खुलासे और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित की गई टीमों ने घर का मौका मुआयना करने के साथ-साथ घटना के संभावित समय के आसपास की घ्गतिविधियों को टटोला। .पुलिस के मुताबिक घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मिले सुराग चोरी के तार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बावरिया गिरोह से जुड़े होने के संकेत दे रहे थे।

इन तथ्यों की तस्दीक के लिए एक बार एसएसआई गंगनहर व उसके बाद अन्य उपनिरीक्षक को उत्तर प्रदेश भेजा गया तो संदिग्धों की पहचान एवं पुष्टि हुई। पुलिस टीम ने अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर सूचना देने के निर्देश दिए। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने लोहे के पुल के पास नहर पटरी कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से अंकुश तथा काले को दबोचा तो उनके कब्जे से चोरी की गई करीब 05 लाख रुपये की ज्वैलरी तथा बावन लाख रुपये के करीब नगदी बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आया अंकुश उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम निडोरी नई बस्ती थाना डसना मसूरी जिला गाजियाबाद इस गैंग का सरगना तथा थाना डासना मसूरी का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ पहले से कई मुकदमें दर्ज होने की जानकारी मिली है। जबकि दूसरा आरोपित काले उम्र 22 वर्ष निवासी अतरौली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद बताया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button