
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। हरिद्वार जिला आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर रहा है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में आबकारी विभाग अवैध शराब के विरुद्ध कड़े अभियान चला रहा है। वहीं शनिवार को आबकारी आयुक्त के निर्देशन में चलाए गए अभियान के अनुपालन में हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चन्द्र बिंजोला के नेतृत्व में आबकारी टीम ने हरिद्वार रानीपुर मोड़ स्थित शंकर डेयरी व राणा मोबाइल शॉप पर छापा मारा तो आबकारी विभाग टीम हैरान रह गई। छापे के दौरान आबकारी विभाग टीम ने अलग अलग मार्का की भारी मात्रा में शराब व बीयर बरामद की।
आबकारी विभाग टीम जैसे ही रानीपुर मोड़ स्थित शंकर डेयरी व राणा मोबाइल शॉप पर छापा मारने पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वहीं हरिद्वार आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजौला द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि टीम को दोनों दुकानों से 36 पव्वे व 01 बोतल रॉयल स्टैग, 11 पव्वे आईबी मार्का, 18 पव्वे ब्लेंडर, 04 पव्वे 08 PM, 06 टेट्रा पैक 02 पव्वे व 02 बोतल हंड्रेड पाइपर, 02 बोतल रेड लेवल, व 22 कैन बीयर बरामद की गई हैं। वहीं हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजौला ने बताया कि किसी भी तरह से अवैध शराब कारोबार करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी अवैध शराब कारोबार की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाए जाते रहेंगे।
[banner id="7349"]