कार को घेर कर दर्जनों हमलावरों ने उसमें सवार लोगों पर किया जानलेवा हमला, एक की हालत गंभीर, गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त, पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज

कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
रुड़की। जनपद सहारनपुर के पंडोली गांव से वापस लौट रहे कार सवार लोगों को इकबालपुर क्षेत्र स्थित घात लगाकर बैठे दर्जन भर लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार हमले में मोहम्मद रफी को गंभीर चोट आई हैं, जबकि अन्य को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर हमले में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित जहांगीर पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी सोत स्ट्रीट रुड़की ने बताया कि विगत दिवस तीन जुलाई की शाम वह अपनी इनोवा गाड़ी से मोहम्मद रफी, मौलाना अरशद कासमी, मोहम्मद असलम व इमरान आदि के साथ मंडोली से रुड़की आ रहे थे। रात्रि करीब आठ बजे जब वह इकबालपुर क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास पहुंचे तभी एक कार ने अचानक सामने से उनकी गाड़ी का रास्ता रोक लिया तथा पीछे से एक अन्य कार भी आकर खड़ी हो गई, इसके अलावा मोटरसाइकिल सवारों सहित लगभग पन्द्रह -बीस हमलावरों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और डंडो व लोहे की राड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे गाड़ी की भी काफी क्षति हुई है और उसमें सवार लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित के अनुसार हमलावरों में बबल पुत्र जावेद, फरमान पुत्र मकसूद, सलमान पुत्र फरमान, हुसैन पुत्र इसरार व अमीर आदि निवासी नन्हेडा सहित कई अज्ञात लोग शामिल बताए गए हैं। कार के शीशे तोड़ने के बाद हमलावरों ने सभी को बाहर निकालने की कोशिश की, जब मोहम्मद रफी नहीं उतरे तो हमलावरों कार में घुस गए और उनके ऊपर लोहे की राड से हमला कर दिया। इस हमले में मोहम्मद रफी के हाथ में फैक्चर नाक के नीचे हड्डी में भी गंभीर चोट आई है और तीन दांत भी टूट गए हैं। हमले के दौरान मोहम्मद रफी के गले से सोने की चेन और जेब से लगभग ग्यारह हजार रुपए भी गिर गए। हमलावर उन्हें अधमरा हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। जाते-जाते फरमान ने जान से मारने की भी धमकी दी। गाड़ी में सवार मोहम्मद असलम ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। घायल रफी को पहले भगवानपुर के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें गंभीर हालत होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। भगवानपुर थाना इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि जहांगीर की तहरीर पर बब्बल, फरमान, सलमान, हुसैन व अमीर सहित अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी गिरफ्तारी अमल में लाई जाएगी यह भी इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी का कहना है।
[banner id="7349"]