मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज रुड़की मे आज वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ

कलयुग दर्शन (24×7)
जमशेद अली (संवाददाता)
रुड़की। एसोसिएशन ऑफ़ एलायंस क्लब इंटरनेशनल रुड़की क्लब द्वारा मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज के प्रांगण मे वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमे अनेकों प्रकार के पौधे लगाए गए। उनमे आंवला, पारिजात, पापड़ी, कचनार, कपूर, बोतल ब्रश, जामुन, चंपा, अर्जुन, लगास्टोमिया आदि औषधीय, पौधे एवं फल, फूल के पौधे लगाए गए है। इन पौधों की देखभाल कॉलेज निदेशक डॉ योगेश सिंघल द्वारा कॉलेज के माध्यम से की जाएगी। क्लब के अध्यक्ष डॉ योगेश सिंघल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम की श्रृंखला में आज का यह कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी माँ के नाम पर एक एक पेड़ लगाया। सचिव योगेश गोयल गोयल कहा कि मैं आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हुॅ। उन्होंने कहा कि मै पूरे एलायंस परिवार को भी धन्यवाद देता हु, जो लोग किन्ही कारणों से नहीं आ पाए किन्तु उनका सहयोग व मार्गदर्शन समय समय पर मिलता है। एलायंस क्लब की वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रीमती अनीता गुप्ता ने कहा की आपने समाज सेवा, राष्ट्र सेवा मे एक महत्वपूर्ण कार्य किया है। कार्यक्रम मे मे एली अरविन्द गुप्ता, एली अनीता गुप्ता, एली दिनेश पंवार, एली प्रवीण सिंधु, एली अजय कंसल, एली विवेक गुप्ता, एली योगेश सिंघल, एली योगेश गोयल, एली राजीव गोयल बिटिया निहारिका गोयल उपस्थित हुई।
[banner id="7349"]