प्रेस क्लब रुड़की द्वारा कांवड़ शिविर में पहुंचकर वरिष्ठ भाजपा नेता ने की शिवभक्तों की सेवा

कलयुग दर्शन (24×7)
दीपक झा (संवाददाता)
रुड़की। प्रेस क्लब रुड़की भवन पर आयोजित कांवड़ सेवा शिविर में पत्रकार बंधुओं द्वारा शिवभक्तों की सेवा की गई।इस दौरान प्रातः समय चाय पकोड़े, पोहा व हलवे का प्रसाद बांटा गया। वहीं दोपहर के प्रसाद में उड़द, राजमा व चावल का वितरण किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष बबलू सैनी ने कहा कि श्रावण माह में शिवभक्तों की सेवा का बड़ा पुण्य मिलता है। देश के कोने कोने से शिवभक्त हरिद्वार गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य को कांवड़ पटरी, हाइवे से होकर जाते है, ऐसे में कांवड़ लेकर जब रुड़की से गुजरते है, तो हमें उनकी सेवा का सौभाग्य मिलता है।
वहीं पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री अनिल सैनी, संदीप पोहीवाल, टीना शर्मा, सुभाष सक्सेना, योगराज पाल, अरुण कुमार, मुकेश पांडे, सुनील पटेल, राहुल सक्सेना ने भी शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया और कहा कि श्रावण माह में शिवभक्तों की सेवा को भगवान शिव की आराधना स्वरूप माना गया है। उन्होंने कहा कि आज रुड़की वासी शिवभक्तों की सेवा में अपना अमूल्य योगदान देने में जुट हुए है, उधर वरिष्ठ कांग्रेस युवा नेता लवी त्यागी, उनके पिता आर के त्यागी ने कांवड़ शिविर में पहुंचकर सेवा की। वरिष्ठ समाजसेवी व फोनिक्स कालेज के चेयरमैन ई०चैरब जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय ठाकुर, पार्षद चंद्र प्रकाश बाटा, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी आदि ने शिविर में पहुंचकर शिवभक्तों की सेवा की। इस मौके पर मुकेश पांडे, सुनील पटेल, मनोज जुयाल, विनीत त्यागी, राहुल सक्सेना, डाल चंद्रा, अंकित कुमार, तोषेंद्र पाल सिंह, शशांक गोयल, विकास भाटिया, आयुष गुप्ता, अनिल त्यागी, दीपक अरोड़ा, मिक्की जैदी, रियाज कुरैशी, अश्वनी उपाध्याय, मदन श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
[banner id="7349"]